यूपी सरकार ओलंपिक मेडलिस्ट को बनाएगी करोड़पति

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए अब दिन-प्रतिदिन नई-नई योजनाओं की घोषणा कर रही है। खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों पर लाखों रुपये की बरसात करने वाली यूपी सरकार का अब अगला लक्ष्य ओलंपिक खेल है।
सरकार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़, रजत पदक जीतने वाले को 4 करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले 2 करोड़ रुपए इनाम के रूप में देगी। ये घोषणा यूपी सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान ने की। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में सभी को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ऐसा काम करने जा रही है।
खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सर जमीन से बाहर की तरफ रुख करने वाले खिलाड़ी अब वापस प्रदेश में लौट रहे हैं। क्योंकि सरकार उन्हें नौकरी और दूसरी सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह खुद अब तक 38 स्टेडियम का दौरा कर चुके हैं। जहां उन्होंने खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और उन्हें बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का श्रेय उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्रदेश में 3 जगहों पर फिजियोथेरेपी ओर रिहेबलिटेशन सेंटर बनाने जा रही है ताकि खिलाड़ियों को घायल होने पर इधर उधर भटकना ना पड़े।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तमाम प्रदेश भर के स्टेडियम में महिला टॉयलेट और कुछ की संख्या बढ़ाई जा रही है। खेलों में ट्रेनिंग की अवधि को भी बढ़ाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। ताकि प्रदेश से अच्छे खिलाड़ी निकले। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार खिलाड़ियों को प्रदेश में बेहतर माहौल देने के लिए काम कर रही है। सरकार का मकशद यूपी में खेल का माहौल बनाना है। बता दें कि सरकार का लक्ष्य है कि अगले दो से तीन साल में सरकार और विभिन्न खेल संघ मिलकर ऐसा प्रयास करें कि प्रदेश के कम से कम पांच खिलाड़ी ओलिम्पिक में मेडल जीतकर आएं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
