जल्द ही 38 विश्वविद्यालयों में मिलेगी वाई-फाई सुविधा, जानिए कैसे

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को खुशखबरी दी है। अपनी एक अहम घोषणा में उन्होंने कहा है कि देश के 38 केंद्रीय विश्वविद्यालयों को जुलाई तक वाई-फाई से लैस कर दिया जाएगा।
कैंपस का ये वाई-फाई नेटवर्क नेशनल नॉलेज नेटवर्क जुड़ा रहेगा। केंद्र सरकार के इस पहल से केंद्रीय विश्वविद्यालयों के छात्रों को पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। साथ ही उन्हें इंटरनेट सेवा के लिए अलग से पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे छात्र इंटरनेट की दुनिया से जुड़कर अपनी क्षमता को और विकसित कर सकते हैं।
केंद्रीय विश्वविद्यालयों को वाई-फाई सुविधा से लैस करने के लिए नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर सर्विस ने मानव संसाधन मंत्रालय को प्रपोजल भेजा था।
90 रुपये में मिलेगा महीने भर का इंटरनेट
विश्वविद्यालयों में छात्रों को वाई-फाई सुविधा के लिए मात्र 90 रुपये महीने चुकाने होंगे। जिसकी मदद से वह अपनी पढ़ाई को बेहतर स्तर तक ले जा सकते हैं। 38 विश्वविद्यालयों में वाई-फाई सेवा शुरू करने के लिए मंत्रालय को 10 करोड़ रुपये वार्षिक खर्चा उठाना पड़ेगा। खबरों के मुताबिक शुरू में जेएनयू, इग्नू, झारखंड और गुजरात के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में वाई-फाई सेवा शुरू होगी।
उसके बाद 31 अगस्त तक बाकी 31 विश्वविद्यालयों में भी ये सेवा शुरू हो जाएगी। जिसमें बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, दक्षिणी बिहार और जम्मू के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ये सेवा शुरू होगी। मौजूदा समय में देश के 8 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में छात्रों को वाई-फाई की सुविधा मिल रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
