जेटली के पिटारे से रेलवे को क्या मिला, कैसा रहा 'रेल बजट'?

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि भारत अब रेलवे, सड़कों, जलमार्गो और नागरिक उड्डयन में होने वाले निवेश में सामंजस्य बिठाने की स्थिति में आ गया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में रेलवे का कुल पूंजीगत एवं विकास व्यय 1,31,000 करोड़ रुपये आंका गया है, जिसमें सरकार द्वारा मुहैया कराई गई 55,000 करोड़ रुपये की राशि भी शामिल है।
यात्री सुरक्षा के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये
जेटली ने संसद में अपने बजट भाषण में कहा, 'रेलवे चार प्रमुख क्षेत्रों अर्थात यात्री सुरक्षा, पूंजीगत एवं विकास कार्यो, स्वच्छता और वित्त एवं लेखांकन संबंधी सुधारों पर अपना ध्यान केन्द्रित करेगा। यात्री सुरक्षा के लिए अगले पांच वर्षो के दौरान 1,00,000 करोड़ रुपये का 'राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष' बनाया जाएगा, जिसका वित्त पोषण सरकार की ओर से प्राप्त मूल पूंजी (सीड कैपिटल), रेलवे के खुद के संसाधनों और अन्य स्रोतों से किया जाएगा।'
2020 तक मानव रहित क्रॉसिंग हो जाएंगे समाप्त
जेटली ने कहा कि सरकार इस कोष से वित्त पोषित होने वाले विभिन्न सुरक्षा कार्यो को क्रियान्वित करने के लिए स्पष्ट दिशानिर्देशों के साथ-साथ समय सीमा भी तय करेगी। उन्होंने कहा, 'बड़ी लाइनों पर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंगों को वर्ष 2020 तक समाप्त कर दिया जाएगा। सुरक्षा तैयारियों एवं रखरखाव से जुड़े कार्यो को बेहतर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी।'
पर्यटन एवं तीर्थाटन के लिए रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी
अपने बजट भाषण में चिन्हित गलियारों (कॉरीडोर) के आधुनिकीकरण एवं उन्नयन के लिए प्रस्तावित कदमों का उल्लेख करते हुए जेटली ने कहा कि वर्ष 2017-18 में 3500 किलोमीटर लंबी रेल लाइनों को चालू किया जाएगा, जबकि वर्ष 2016-17 में 2800 किलोमीटर लंबी रेल लाइनों को चालू किया गया था। उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं तीर्थाटन के लिए समर्पित रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। अगले तीन वर्षो के दौरान इसमें 10 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव है।
500 स्टेशनों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया जाएगा
मंत्री ने यह भी कहा कि नौ राज्य सरकारों के साथ मिलकर संयुक्त उद्यमों की स्थापना की गई है और निर्माण एवं विकास के लिए 70 परियोजनाओं की पहचान की गई है। रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का उल्लेख करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि पुनर्विकास के उद्देश्य से वर्ष 2017-18 के दौरान कम से कम 25 स्टेशनों का ठेका दिए जाने की आशा है और 500 स्टेशनों पर लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाकर उन्हें दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया जाएगा।
'कोच मित्र' सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव
'स्वच्छ रेल' पर सरकार के फोकस पर वित्तमंत्री ने कहा कि रेलवे में स्वच्छता का स्तर बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाए जाने का प्रस्ताव है, जिनमें एसएमएस आधारित 'क्लीन माई कोच सर्विस' भी शामिल है, जिसका शुभारंभ हो चुका है। अब 'कोच मित्र' सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है, जो कोच या डिब्बों से संबंधित समस्त शिकायतों एवं आवश्यकताओं को दर्ज किए जाने वाला एकल खिड़की इंटरफेस होगा। जेटली ने यह भी कहा कि वर्ष 2019 तक भारतीय रेलवे के सभी डिब्बों में जैव शौचालय लगा दिए जाएंगे।
अन्य मुख्य अंश
1- चुनिंदा वस्तुओं के लिए पूर्ण रूप से एकीकृत ढुलाई समाधानों को उन लॉजिस्टिक कंपनियों अथवा संगठनों के साथ भागीदारी करके लागू किया जाएगा, जो इन वस्तुओं के लिए हर तरह की कनेक्टिविटी मुहैया कराएंगे। जल्द खराब होने वाली वस्तुओं, विशेषकर कृषि उत्पादों की ढुलाई के लिए रोलिंग स्टॉक एवं संबंधित तौर-तरीकों को उन्हीं के अनुसार ढाला जाएगा।
2- प्रतिस्पर्धी टिकट बुकिंग सुविधा सभी लोगों को सुलभ कराई जाएगी। आईआरसीटीसी के जरिए बुक किए जाने वाले ई-टिकटों पर सेवा शुल्क वापस ले लिया गया है। कैशलेस आरक्षण 58 प्रतिशत से बढ़कर 68 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है।
3- लेखांकन संबंधी सुधारों के एक हिस्से के तहत वृद्धिपरक आधारित वित्तीय वक्तव्यों को मार्च 2019 तक सुलभ कराया जाएगा।
4- जेटली ने रेलवे के परिचालन अनुपात को बेहतर करने के लिए रेलवे की ओर से निरन्तर प्रयास किए जाने पर फिर से जोर दिया। उन्होंने कहा कि लागत, सेवा की गुणवत्ता, सामाजिक दायित्वों और परिवहन के अन्य साधनों से प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ढुलाई दरें तय की जाएंगी।
5- उन्होंने मेट्रो रेल का उल्लेख करते हुए कहा कि क्रियान्वयन एवं वित्त पोषण के अभिनव मॉडलों के साथ-साथ हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के मानकीकरण और स्वदेशीकरण पर फोकस करते हुए एक नई मेट्रो रेल नीति की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे देश के युवाओं के लिए नए रोजगार सृजित होंगे।
6- वित्तमंत्री ने कहा कि मौजूदा कानूनों को तर्कसंगत बनाकर एक नया मेट्रो रेल अधिनियम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे निर्माण एवं परिचालन में और ज्यादा निजी भागीदारी तथा निवेश का मार्ग प्रशस्त होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
