उत्तर प्रदेश में दोपहर के वक्त तेज धूप की वजह से चुभने वाली गर्मी पड़ रही है इतना ही नहीं रात के समय भी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।आने वाले दो दिनों में प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान जारी कर भीषण गर्मी पड़ने और गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
यूपी में बदलते मौसम के बाद अब गर्मी का असर दिखाई देने लगा है। यहां राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में दोपहर के समय निकल रही तेज धूप ने आम लोगों को घरों में कैद करने पर मजबूर कर दिया है। बीते दिनों से प्रदेश के कुछ जिलों में रात का तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में यूपी में गर्मी और बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 21 और 22 अप्रैल को 19 जिलों में गर्म हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पूर्वी यूपी में 20 से 30 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाऐं चलने के आसार जताए गए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने खैरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या अंबेडकर नगर, आजमगढ़, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, मऊ, बलिया और गाजीपुर में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इस दौरान गर्म हवाएं चलेंगी और रात के तापमान में भी इजाफा होगा।