सड़क हादसों को रोकने के लिए लखनऊ में तय की जाएगी वाहनों की स्पीड

लगातार बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ ने एक स्पीड प्लान तैयार किया है, जिसके बाद अब अलग-अलग इलाकों में वाहनों की स्पीड तय कर दी जाएगी।
वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगाने के लिए यूपी पुलिस का ये प्लान हादसों को रोकने में मदद कर सकता है। अगर निर्धारित स्पीड से ज्यादा चलता हुआ कोई भी वाहन पकड़ा गया तो पुलिस चालक से चालान भी वसूलेगी। लखनऊ पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक शहर के लिए त्रिस्तरीय स्पीड प्लान तैयार कर लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों की मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। दरअसल राजधानी में पिछले तीन महीनों के भीतर हुए सड़क हादसों में लगभग 200 लोगों की मौत हो चुकी है।
लखनऊ पुलिस के अनुसार शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में वाहनों की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तय की जा रही है। इसके अलावा बाहरी इलाकों में रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे रखी जाएगी। शहर को जोड़ने वाले हाईवे के लिए गाड़ियों की अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे तय की जा रही है। पुलिसकर्मी स्पीडोमीटर से वाहन की रफ्तार आसानी से नाप सकेंगे। इसके बाद उस वाहन को रोककर चलान काटा जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
