आयुष्मान वय वंदन बनवाने में 70 साल से अधिक बुजुर्ग जोश दिखा रहे हैं। बीती 29 अक्टूबर को भगवान धन्वन्तरी की जयंती पर उन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया गया। बीते 13 दिनों में प्रदेश में इस आयु वर्ग के 90 हजार बुजुर्ग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं। इनमें से एक हजार ने तो अपना मुफ्त इलाज भी करा लिया है। उत्तर प्रदेश में इस आयु वर्ग के 79 लाख बुजुर्ग है जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
स्टेट एजेंसी फार कम्प्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंट्रीगेटेड सर्विसेज की सीईओ संगीता सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों ने उठाना भी शुरू कर दिया है। पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की यह सुविधा उनके लिए वरदान साबित हो रही है। योजना की एकमात्र शर्त 70 वर्ष या उससे उम्र होना चाहिए। आधार कार्ड होना अनिवार्य है और उसी की मदद से आयु का सत्यापन किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कार्ड बनवा सकते हैं।
ऐसे परिवार जो आयुष्मान योजना में शामिल हैं उनके परिवार के 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग को अलग से एक वर्ष में पांच लाख रुपए के निःशुल्क उपचार के लिए टॉपअप की सुविधा दी जाएगी। अगर इन लाभार्थी परिवार के इस आयु वर्ग के किसी बुजुर्ग ने पांच लाख रुपए या फिर इस धनराशि की आंशिक धनराशि जो भी वह उपयोग करेगा उतनी धनराशि उनके परिवार वालों को अलग से उपचार के लिए टॉपअप की जाएगी।