अब घर बैठे बनवा सकते हैं पासपोर्ट, बदले ये नियम

कुछ दिनों पहले तक पासपोर्ट बनवाना टेढ़ी खीर हुआ करती थी लेकिन अब इसके लिए नियम काफी आसान कर दिए हैं। अब आप घर बैठे ही मोबाइल ऐप के जरिए देश में कही से भी पासपोर्ट के लिए आवेदन दे सकते हैं और तमाम प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद पासपोर्ट आपके घर पहुंच जाएगा। सरकार ने पासपोर्ट सेवाओं के सरलीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देश के किसी भी कोने से इसके लिए आवेदन करने के साथ-साथ मोबाइल फोन से भी आवेदन करने की सुविधा मंगलवार से शुरू कर दी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर पासपोर्ट सेवा ऐप लॉन्च करके इन दोनों सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसकी जानकारी देते हुए पासपोर्ट बनवाने में कई तरह की दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्हें खत्म करने की भी घोषणा की। उन्होंने साथ ही कहा कि अब पासपोर्ट बनवाने के लिए मैरेज सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी। विदेश मंत्री ने कहा, 'पासपोर्ट आवेदन के लिए कई पुराने और दुविधा भरे नियमों को खत्म कर दिया गया है। नियमों का सरलीकरण किया गया है। आम नागरिक को सुविधान देने वाले नियम बनाए गए हैं।'
जन्मतिथि के लिए जन्म प्रमाणपत्र की मुश्किल को आसान करते हुए अब 7-8 ऐसे कागजात को शामिल कर दिया है जो आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं। अब अगर आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या ऐसी ही सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त कागजात पर लिखे जन्मतिथि को मान लिया जाएगा।
विदेश मंत्री ने कहा कि अनाथालय के बच्चों के लिए वहां का मुखिया जो जन्मतिथि देंगे वही मान्य होगा। साधु संन्यासियों के मामले में उनके माता-पिता की जगह गुरुओं के नाम मान्य होंगे। इसके अलावा तलाकशुदा पत्नी से उनके पूर्व पतियों के नाम भी अब पासपोर्ट के आवेदन पर नहीं पूछे जाएंगे।
पासपोर्ट सेवा ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्लेस्टोर में जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिये आप पासपोर्ट से जुड़े कई काम निपटा सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
