उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए है। इन आतंकवादियों के पास से दो AK 47 राइफल बरामद हुई है। इन आतंकियों ने गुरुदासपुर पुलिस चौकी पर बम फेका था। पुलिस को पिछले तीन दिनों से इनकी तलाश थी। पंजाब पुलिस और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। सोमवार तड़के टीम ने घेराबंदी करके 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को एनकाउंटर मार गिराया। मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। सिपाही सुमित राठी, थाना माधोटांडा और मोहम्मद शाहनवाज एसओजी शामिल हैं।
मारे गए सभी आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के बताए जा रहे है। पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह शामिल हैं। एनकाउंटर में गोली लगने के बाद सभी घायलों को पूरनपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
पीलीभीत एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि मुठभेड़ मारे गए तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे। इनकी पहचान गुरविंदर सिंह, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान, कलानौर और जसन प्रीत सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर, कलानौर के रूप में हुई है।
पिछले कुछ दिन पहले ये देखा गया था कि पंजाब में एक के बाद एक सात ऐसे अटैक हुए थे जहां पर पुलिस चौकी को निशाना बनाया गया था हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था। इस हमले के बाद से एनआईए भी अलर्ट पर थी।