पूरा उत्तर भारत भयंकर गर्मी से जूझ रहा है, कई राज्यों में पारा चालीस पार चल रहा है तो वहीं भारतीय मौसम विभाग का ताजा अपडेट और भी परेशान करने वाला है।
उसका कहना है कि 15 मई तक देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ेगी और हीटवेव चलेगी, हालांकि इस बीच में कई राज्यों में हल्की बारिश चलने के आसार हैं लेकिन इससे केवल लोगों को फौरी तौर पर ही राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने कहा है कि इस वक्त पहाड़ों पर भी कई जगह पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जो कि एक सोचनीय विषय है तो वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में कई जगहों पर पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच चुका है।