मोदी के फैसले से प्रभावित इस यूनिवर्सिटी ने लिया ये अहम फैसला

सरकारी नौकरियों में पनप रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समूह 'ग' व 'घ' की भर्तियों में इंटरव्यू को खत्म कर देने के बाद ऐसा ही कुछ कदम लखनऊ स्थित शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी ने उठाया है। पीएम मोदी से प्रेरणा लेते हुए यूनिवर्सिटी ने समूह ग व घ में इंटरव्यू को खत्म करने का निर्णय लिया है। ऐसा करने वाली यह देश की पहली यूनिवर्सिटी है।
शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. निशीथ राय ने कहा, "प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुरूप यूनिवर्सिटी की तरफ से यह पहल की गई है और समूह ग व घ की नौकरियों में साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त करने पर जोर दिया गया है।" राय ने कहा कि यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक 21 अप्रैल को संपन्न हुई थी, जिसमें सामूहिक तौर पर फैसला लिया गया। इस बैठक में 17 अप्रैल को वित्त समिति द्वारा लिए गए फैसलों को अनुमोदन प्रदान किए जाने के साथ ही कुछ अहम फैसले भी लिए गए।
अटल विहारी के नाम पर रखा जाएगा प्रेक्षागृह का नाम
कुलपति ने कहा, "यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल प्रेक्षागृह रखने का फैसला किया गया है। 24 अप्रैल को संपन्न होने वाले तृतीय दीक्षांत समारोह के दौरान यह अटल जी के नाम पर समर्पित हो जाएगा।" उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष मनाए जाने को भी मंजूरी मिल गई है। यह स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 19 सितंबर को मनाया जाएगा। इस वर्ष यह यूनिवर्सिटी अपना आठवां स्थापना दिवस मनाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
