यूपी में निवेश करेगी ये बड़ी मोबाइल कम्पनियां, 60 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

यूपी सरकार द्वारा निवेशकों को प्रोत्साहन दिए जाने का असर अब देखने को मिल रहा है। इंवेस्टर्स समिट के बाद अब लगातार एक के बाद एक करके कम्पनियां धीरे-धीरे यहां पर निवेश की रूचि बना रही है। विश्व स्तरीय की आने वाली कम्पनियां नोएडा के आसपास निवेश करने जा रही है। विश्व की प्रमुख आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां हायर, वीवो और शीओमी प्रदेश में 23 हजार करोड़ का निवेश करेंगी। तीनों कंपनियों के प्रोजेक्ट शुरू होने से प्रदेश के 60 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार भी मिलने की उम्मीद है।
तीनों कम्पनियां यूपी में करेगी 23 हजार करोड़ का निवेश
नोएडा से देश और दुनिया में व्यापार करने की सुविधा होने के कारण इस समय यही जगह पंसद की जा रही है। निवेश करने वाली तीनों ही मोबाइल कंपनियों ने ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया है। शीओमी की अगुवाई में मोबाइल फोन, कैमरा, एलईडी, टच पैनल जैसे उत्पादों के 50 ग्लोबल सप्लायर्स ने ग्रेटर नोएडा में 15 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है।
बीते दिनों दिल्ली में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात में शीओमी के एमडी मनु जैन ने उनसे ग्रेटर नोएडा में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की इच्छा जताई थी। कंपनी की शत प्रतिशत उत्पादन भारत से करने की योजना है। इसके बाद से शीओमी को जमीन उपलब्ध कराने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव सरन ने शीओमी के प्रतिनिधियों को ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 10 में 170 एकड़ भूमि दिखाई है, जहां कंपनी अपना प्लांट लगा सकती है।
सरन ने कहा कि आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स नीति में दी गई रियायतों से निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। इन्वेस्टर्स समिट के बाद वीवो, हायर और शीओमी ने 23 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है। जिसको धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। चीन की मोबाइल कंपनी वीवो अभी डब्ल्यूटीसी कंपाउंड नोएडा से मोबाइल बना रही है। अब वीवो ने युमना एक्सप्रेस-वे पर 200 एकड़ क्षेत्र में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है। इसमें कंपनी 5000 हजार करोड़ का निवेश करना चाहती है।
इसके अलावा उपभोक्ता उत्पाद निर्माता कंपनी हायर ने भी यूपी में 3000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है। कंपनी एलईडी, फ्रिज, एसी सहित अन्य घरेलू उपकरणों का निर्माण शुरू करना चाहती है। कम्पनी 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
