सीएम योगी के इन 5 फैसलों से आएंगे यूपी के 'अच्छे दिन'

सीएम की कुर्सी पर विराजते ही योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में हैं। उनकी ऊर्जा, काम करने का तौर-तरीका और यूपी के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से अफसरशाही तक सन्न है।
सुबह जल्दी उठकर देर रात तक काम करने वाले योगी आदित्यनाथ के साथ काम करते वक्त अधिकारी हांफते हुए नजर आते हैं। उनकी सख्ती की वजह से अधिकारियों के रवैये में काफी बदलाव आया है। आइए आज हम आपको बताते हैं उनके 5 फैसलों के बारे में जिससे सुशासन की उम्मीद जगी है।
पुलिस को दिया सख्त संदेश
कानून-व्यवस्था की गंभीरता को समझते हुए सीएम योगी ने गृह विभाग अपने पास ही रखा है। उन्होंने जिम्मेदारी संभालते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को चेता दिया था कि पुलिस अपनी कार्य प्रणाली और व्यवहार में परिवर्तन लाए, जिससे जनता को सुरक्षा महसूस हो सके और समाज में शांति का वातावरण कायम रहे।
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस थानों और यूपी-100 की कार्य प्रणाली को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की आवश्यकता है। किसी भी निर्दोष को बेवजह परेशान न किया जाए तथा दोषिण के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
योगी ने डाॅक्टरों को दी सख्त नसीहत
योगी डॉक्टरों ने सीएम बनते हुए सरकारी डाक्टरों को हिदायत दी थी कि वे मरीजों की परेशानी को समझ उसका इलाज करने पर ध्यान लगाएं। उन्होंने सरकारी डाक्टरों से प्राइवेट प्रैक्टिस पूरी तरह बंद करने को भी कहा तथा प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाए जाने पर कार्रवाई का सख्त संदेश भी दिया।
अब नया फऱमान ये जारी हुआ है कि अस्पतालों में रात में भी डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि गैहाजिर होने का कोई बहाना नहीं चलेगा। मरीजों के इलाज के साथ किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी।
फर्जी बीपीएल राशन कार्ड धारकों पर होगी कार्रवाई
योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम को लेकर बेहद गंभीर है। सरकार ने फैसला किया है कि अब तक फर्जी बीपीएल और राशन कार्ड से सस्ता राशन ले रहे लोगों से सरकार रिकवरी भी करेगी। वहीं गलत तरीके से लिए गए राशन की कीमत सरकार वापस सरकारी खजाने में जमा करवाएगी।
भू-माफियाओं पर लगाम लगाएगी टास्क फोर्स
योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला लिया है. यूपी के राजस्व विभाग की संपत्तियों से अवैध कब्जा हटाने के लिए मुख्य सचिव, कमिश्नर और डीएम के स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
नहीं चलेगी शिक्षा के नाम पर लूट
शिक्षा के नाम पर मची लूट के लिए योगी सरकार ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है। स्कूलों में कोई स्टेशनरी या किताबें नहीं बिकेंगी। शिक्षकों को पूरे 200 दिन पढ़ाने का फऱमान योगी ने जारी किया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
