लापता बच्चों का पता लगाने में मदद करेगा ये ऐप
Posted By:
Last updated on : September 07, 2018

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने आज यहां गुमशुदा और परित्यक्त बच्चों का पता लगाने के लिये एक मोबाइल ऐप्लिकेशन शुरू किया। ऐप का नाम 'रीयूनाइट' है। इसे सत्यार्थी नीत बचपन बचाओ आंदोलन और आईटी कंपनी कैपजेमिनी ने मिलकर तैयार किया है।
सत्यार्थी ने कहा कि गुमशुदा बच्चों को महज संख्या नहीं समझा जाना चाहिये क्योंकि यह उन माता - पिता के लिये त्रासदी है जिनकी जिंदगी अपने बच्चे को खोने के बाद पटरी से उतर जाती है।
उन्होंने कहा , '' हर गुमशुदा बच्चा उस परिवार की उम्मीद और सपने को दर्शाता है , जो उन्हें खोता है। प्रभु ने बचपन बचाओ आंदोलन और सत्यार्थी की बच्चों के लिये काम करने के लिये तारीफ की और उम्मीद जताई कि ऐप गुमशुदा बच्चों को उनके माता - पिता से मिलाने में मदद करेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
