
मौसम केंद्र ने यूपी में शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। भीषण गर्मी के चलते ये दो दिन राज्य के लोगों के लिए राहत भरे हो सकते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां गरज चमक के साथ बारिश लोगों को गर्मी से राहत देगी तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाएं अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देगी।
मौसम केंद्र के अनुसार यूपी के लोगों के लिए ये दो दिन तो राहत भरे होंगे लेकिन 22 अप्रैल से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला जाएगा, जिससे झुलसा देने।वाली गर्मी का कहर यूपी वालों पर टूटेगा।
लू से रहें सावधान
अगले हफ्ते से लू के चलने की गति भी तेज हो सकती है। गर्म हवाएं लू और झुलसा देने वाली तेज धूप के लिए यूपी वालों को अगले हफ्ते तैयार रहना पड़ेगा। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 22 अप्रैल यानी सोमवार से अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है। अब गर्मी अपने चरम स्तर पर पहुंचेगी। इसके लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी।