पूरा देश देगा यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा

सिपाही भर्ती परीक्षा में मध्य प्रदेश के 98400 अभ्यर्थी, राजस्थान के 97276 अभ्यर्थी, हरियाणा के 74767 अभ्यर्थी, दिल्ली के 42260 अभ्यर्थी, झारखंड के 17112 अभ्यर्थी, उत्तराखंड के 14627 अभ्यर्थी, बंगाल के 5512 अभ्यर्थी, पंजाब के 3404 अभ्यर्थी, महाराष्ट्र के 3151 अभ्यर्थी, गुजरात के 1252 अभ्यर्थी व कर्नाटक के 1024 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

जम्मू कश्मीर के 858, चंडीगढ़ के 717 व ओडिशा के 560 अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल होंगे। इनके अलावा हिमाचल प्रदेश, असम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दादरा व नगर हवेली, त्रिपुरा, केरल, गोवा, मेघालय, तमिलनाडू, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, दमन व दीव, लक्षद्वीप, नागालैंड अंडमान व निकोबार, सिक्किम, पुडुचेरी व मिजोरम के अभ्यर्थी भी हिस्सा लेंगे।

डीजीपी ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों के आवागमन मार्ग पर स्थित सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील करा लिया जाए। आवश्यकता के अनुसार नए सीसीटीवी कैमरे भी लगवा लिए जाएं और ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई जाए। प्रशासनिक / पुलिस अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर संभावित भीड़ का आंकलन करते हुए सभी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करा लें। शिक्षा विभाग, परीक्षा केन्द्रों के प्रबन्धकों व अन्य संबन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर पूरी सतर्कता बरती जाए और निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार ही कार्यवाही कि जाए। परीक्षा के दो दिन पूर्व से लेकर परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों व अभिभावकों के ज़िले में प्रस्थान तक कि स्थिति का समुचित आंकलन कर प्रभावी पुलिस प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा केंद्र के अलावा रेलवे व मेट्रो स्टेशन बस/ टैक्सी स्टैंड, होटल / रेस्टोरेन्ट पर भीड़ प्रबंधन के लिए कार्य योजना बनाकर पुलिस बल कि तैनाती किए जाने व राजपत्रित अधिकारियों व मजिस्ट्रेट कि संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश भी दिया।

यह भी दिये निर्देश

1. परीक्षा केन्द्रों के आस-पास यूपी-112 की पीआरवी मुस्तैद राखी जाए।

2. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र राखी जाए।

3. परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर नियंत्रण।

4. परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की तलाशी में सहयोग के लिए पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी लगाए जाएं।

5. परीक्षा केन्द्रों के आस-पास स्थित फोटो कॉपी की दुकानों, साइबर कैफे व मोटर साइकिल स्टैंड की प्रभावी चेकिंग की जाए।

6. अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे / राज्य सड़क परिवहन के अधिकारियों से समन्वय बनाकर आवश्यक प्रबंध किए जाएं।

7. जिन जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं है वहां भी विशेष सतर्कता बरती जाए।

8.  किसी आपात स्थिती से निपटने के लिए अस्पताल चिन्हित कर लिए जाएं।

9. इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नज़र रखी जाए।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.