20 फरवरी को पेश होने वाले बजट में खुलेगा विकास का खजाना

विधानसभा में 20 फरवरी को पेश होने वाला बजट करीब 8 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है। बजट में एक तरफ करीब 95 हजार करोड़ रुपए की राजस्व वृद्धि का अनुमान है तो दूसरी तरफ राजस्व व्यय में भी लगभग 87961 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।

बजट में आमदनी बढ़ाने अनावश्यक खर्च घटाने और बुनियादी ढांचे में विकास की मद से अधिक धन खर्च करने पर फोकस रहेगा। गुरुवार को विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे। प्रदेश के बजट का आकार केंद्र के बजट से करीब 15 फीसदी होने की उम्मीद है। वर्तमान वित्त वर्ष 24-25 की तुलना में आगामी वित्त वर्ष 25-26 में सबसे ज्यादा वृद्धि स्वयं के कर राजस्व में होगी। वर्तमान वित्त वर्ष में जहां स्वयं का कर राजस्व 2.96 लाख करोड़ रुपए संग्रहीत होने का अनुमान है तो आगामी वित्त वर्ष में 3.38 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है। यानि सरकार के खजाने में 42 हजार करोड़ रुपए ज्यादा आएंगे। स्वयं के कर राजस्व में बढ़ोतरी प्रदेश में कारोबारी गतिविधियों में तेजी का सूचक है।

वहीं आगामी वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय की मद से सबसे ज्यादा 21 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि का अनुमान है। वर्तमान वित्त वर्ष में अनुमानित पूंजीगत व्यय 1.65 लाख करोड़ रुपए है जो आगामी वित्त वर्ष में बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा होगा। पूजीगत व्यय में वृद्धि राज्य की आर्थिक प्रगति और बुनियादी ढांचे में विकास का संकेत होती है। अच्छी बात ये भी है कि ऋण की अदायगी और उधर व अग्रिम में कोई खास बढ़ोतरी के संकेत नहीं है।

शराब की दुकानों के लिए नई नीति

योगी सरकार ने आबकारी नीति में बड़ा बदलाव करते हुए शराब की दुकानों के नवीनीकरण की व्यवस्था समाप्त कर दी है। अब हर जिले में ई-लॉटरी के माध्यम से नए आवंटन किए जाएंगे। इसके अलावा पहली बार प्रदेश में अंग्रेजी शराब, बीयर और वाइन की बिक्री के लिए कंपोजिट शॉप (संयुक्त दुकानें) खोलने की अनुमति दी गई है।

शाहजहांपुर में नया विकास प्राधिकरण

योगी कैबिनेट ने शाहजहांपुर में नया विकास प्राधिकरण गठन संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। शाहजहांपुर को प्रदेश का 29वां विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण में करीब 32 गांव होंगे। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई है।

केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर का विस्तार

कैबिनेट ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में ट्रॉमा सेंटर के विस्तार को मंजूरी दी है। 273 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड की सुविधा वाला नया ट्रॉमा सेंटर और पेशेंट यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। वर्तमान में 460 बेड की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विस्तार आवश्यक माना गया था।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.