राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के लिए देगी पांच लाख तक का ऋण

स्वरोजगार के लिए प्रयासरत युवाओं को मुख्यमंत्री द्वारा उधमी विकास अभियान योजना के तहत बिना गारंटी पांच लाख रुपए का ऋण मिलेगा। हर वर्ष एक लाख युवाओ को योजना का लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार मार्जिन मनी में छूट भी प्रदान करेगी। ऋण हासिल करने के बाद छह माह तक किस्त का भुगतान न करने की सुविधा भी होगी। योजना का लक्ष्य युवाओं को वित्त पोषित कर स्वरोजगार मिशन के तहत 10 वर्षों में 10 लाख छोटी इकाइयों की स्थापना करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्री परिषद की बैठक में इस योजना के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। कैबिनेट में 25 प्रस्ताव मंजूर हुए।

योजना के तहत आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8वीं कक्षा निर्धारित की गई है। इंटर पास आवेदकों को प्राथमिकता मिलेगी। पांच लाख के ऋण का चार साल में सफल भुगतान करने वाले युवाओं को 10 लाख का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ब्याज में उन्हें 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सूक्ष्म, लघु व मद्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा योजना का बजट एक हजार करोड़ रुपए है। योजना का संचालन जिला उद्योग व उद्यम प्रोत्साहन केंद्र है।

 इसके माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना कराकर रोजगार श्रजित किया जाएगा। उद्योग व सेवा क्षेत्र की अधिकतम पांच लाख रुपए तक की परियोजनाओं के ऋण पर अनुदान निर्धारित किया जाएगा। यदि परियोजना की लागत 10 लाख रुपए तक है तो शेष धनराशि का प्रबंध लाभार्थी को करना होगा। उसमें अनुदान नहीं मिलेगा। परियोजना लागत अथवा पांच लाख रुपए जो भी कम हो उसके अनुरूप बैंक से ली गई ऋण धनराशि पर चार वर्षों तक ब्याज में शतप्रतिशत छूट मिलेगी।

विश्व बैंक के सहयोग से सम्बद्ध क्षेत्र की तस्वीर बदलने, किसानो की आय बढ़ाने और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने की बड़ी पहल करते हुए कैबिनेट ने मंगलवार को यूपी एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रुरल इंटरप्राइजेज़ स्ट्रिंथनिंग परियोजना को स्वीकृति प्रदान की। 4000 करोड़ रुपए की यूपी एग्रीज़ परियोजना पिछड़े समझे जाने वाले बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आठ मंडलों के 28 जिलों में संचालित की जाएगी। छह वर्षों तक संचालित होने वाली इस परियोजना के लिए विश्व बैंक से 2737 करोड़ रुपए का ऋण मिलेगा। वहीं प्रदेश सरकार 1166 करोड़ रुपए व्यय करेगी। ऋण वापसी अवधि 35 वर्ष की होगी और इस पर महज 1.23 प्रतिशत का ब्याज देय होगा।  

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.