रोड पर लगी ये स्क्रीन बताएगी कौन सी गाड़ी कर रही है प्रदूषण

अक्सर धुंआ उड़ाती गाड़ियां प्रदूषण फैलाती हुईं निकल जाती हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर आपकी गाड़ी ऐसी है तो तुरंत उसकी मरम्मत करा लें वरना अब रोड साइड सेंसिंग स्क्रीन आपको पकड़ लेगा।
ईपीसीए ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि पलूशन कंट्रोल करने के लिए रोड साइड सेंसिंग स्क्रीन लगाई जानी चाहिए, ताकि पलूशन फैलाने वाली गाड़ियों का पता लगाया जा सके। ये बात ईपीसीए ने पलूशन कंट्रोल मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहीं। सुप्रीम कोर्ट ने 23 मार्च को ईपीसीए को कहा था कि वह पलूशन कंट्रोल करने और नजर रखने के लिए पैरामीटर बताए और संभावनाओं का परीक्षण करें।
ईपीसीए ने ये परीक्षण करने के बाद जस्टिस मदन बी लोकुर की अगुवाई वाली बेंच में कहा कि ग्लोबल प्रैक्टिस का हमने परीक्षण किया है कि क्या अतिरिक्त पैरामीटर हो सकते हैं, जिससे पलूशन को एग्जामिन किया जा सके। पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के पलूशन के मामले में चीन, सिंगापुर आदि के मानक बताए गए। कोर्ट को बताया गया कि सड़क परिवहन और हाइवे को निर्देश दिया जाए कि वह रोड साइड सेंसिंग स्क्रीन लगाए। इसके लिए पुणे, कोलकाता और दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट चल चुका है। इससे सड़क पर चलने वाली गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से पलूशन लेवल का पता चलता है। इस दौरान गाड़ी की नंबर प्लेट भी ट्रैक हो जाती है।
इस तरह की 10 स्क्रीन विभिन्न इलाकों में लगानी होंगी। एक स्क्रीन की कीमत 2.5 करोड़ है। इस स्क्रीन के इस्तेमाल से पुणे में पलूशन नियम का उल्लंघन करने वाले गाड़ी मालिकों को नोटिस आ रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
