तंजानिया में फंसी भारतीय युवती का ब्लॉग पढ़कर, मदद को आगे आईं सुषमा स्वराज

क्या आप भी मानते हैं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज केवल उन लोगों की मदद करती हैं जो ट्विटर पर उन्हें टैग कर मदद मांगते हैं? तो आप गलत सोच रहे हैं! वो उनकी मदद तो करती ही साथ ही सोशल मीडिया या इंटरनेट की दुनिया में कहीं भी किसी भारतीय ने मदद के लिए लिखा है तो उस पर भी उनके मंत्रालय की नजर रहती है।
ऐसी ही एक घटना का खुलासा बीते दिनों हुआ है। दरअसल एक भारतीय लड़की जो तंजानिया में एक कोर्स करने के लिए गई और वहां उसका पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड सब कुछ चोरी हो गया तो उसने अपने अनुभव पर एक ब्लॉग लिखा। इस ब्लॉग पर भारतीय विदेश मंत्रालय की नजर पड़ी, फिर क्या वो लड़की सकुशल वहां से निकलने में कामयाब रही।
क्या था पूरा मामला?
भारत में मूलत: चेन्नई की रहने वाली चरन्या कैनन अमेरिका के हार्वड बिजनेस स्कूल में पढ़ाई करती है। पिछले महीने उन्हें एक शॉर्ट टर्म कोर्स करने के लिए तंजानिया जाना पड़ा, एक दिन एक बाइकर ने चरन्या का बैग छीन कर भाग गया, जिसमें उनका पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, कैश सबकुछ था। वहां के स्थानीय लोगों ने उस समय उनकी कोई मदद नहीं की , इसके बाद वो इंडियन एंबेसी गईं।
चरन्या इंडियन एंबेसी चली तो गईं, लेकिन उनको वहां निरशा ही हाथ लगी। वहां मौजूद अधिकारी ने चरन्या की मदद करने से साफ इनकार कर दिया। उसका कहना था कि वो इस मामले में कुछ नहीं कर सकता। भले ही वो 2 करोड़ का घूस भी दे दे तो भी...। उस अधिकारी ने चरन्या को बताया कि कम से कम पासपोर्ट बनने में 3 सप्ताह का समय लगेगा, यही नहीं इसके लिए उन्हें यहीं से इंडिया वापस जाना पड़ेगा।
चरन्या किसी भी हाल में वहां से भारत वापस नहीं आ सकती थीं, क्योंकि एक तो उन्हें हार्वड में जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी थी और वो अमेरिका में अपनी 2 साल की बच्ची भी छोड़कर वापस आईं थी। इसके बाद चरन्या ने अपनी इस आपबीती पर एक ब्लॉग लिखा, जिस पर भारतीय विदेश मंत्रालय की नजर पड़ी..इसके बाद तो सुषमा स्वराज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चरन्या को वहां से निकाला और तंजानिया के भारतीय दूतावास में मौजूद अधिकारी की क्लास भी लगाई।
आगे की कहानी...
चरन्या का ब्लॉग
सुषमा स्वराज की नजर
सुषमा ने की कार्यवाही
ये भी पढ़ें
3 दिन के बच्चे के पिता ने ट्विटर पर मांगी मदद, सुषमा कराएंगी इलाज
बीमार सुषमा AIIMS से भी सुन रही हैं सबकी पुकार और कर रही हैं मदद
सुषमा स्वराज की वजह से एक बेटा दे पाया अपने पिता को मुखाग्नि
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
