सुषमा स्वराज की चेतावनी के बाद अमेजॉन ने भारतीय तिरंगे वाला डोरमैट हटाया

भारतीय तिरंगे के अपमान की खबर आते ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तुरंत हरकत में आ गईं, और उनकी चेतावनी के बाद कंपनी ने तुरंत ही अपनी वेबसाइट से वो विज्ञापन हटा लिया।
क्या था मामला?
आपको बता दें दुनियाभर में ऑनलाइन बाजार मुहैया कराने वाली कंपनी अमेजॉन ने बीते दिनों अपनी वेबसाइट पर भारतीय तिरंगे का डोरमैट बनाकर एक प्रोडक्ट के रूप में अपनी वेबसाइट पर बिक्री के लिए डाला था। इस संदर्भ में जैसे ही मीडिया में खबर आई तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अमेजॉन को तुरंत इसे वेबसाइट से हटाने की चेतावनी और बिना शर्त माफी मांगने की बात कही।
अमेजॉन ने अपनी वेबसाइट से हटाया
अमेजॉन के एक प्रवक्ता ने 'द वॉशिंगटन पोस्ट' से कहा कि अब कंपनी की वेबसाइट से विवादित डोरमैट हटा लिया गया है। इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा था कि अमेजॉन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और तिरंगे का अपमान करने वाले सभी उत्पादों को वेबसाइट से हटा लेना चाहिए। ऐसा न करने की स्थिति में अमेजॉन के किसी भी अधिकारी को भारतीय वीजा नहीं दिया जाएगा।
विदेश मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि अमेजॉन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। उन्हें साथ ही हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सभी उत्पादों को वेबसाइट से हटा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'अगर तत्काल ऐसा नहीं किया गया, तो हम किसी अमेजॉन के किसी भी अधिकारी को भारतीय वीजा नहीं देंगे। हम साथ ही पहले जारी किए गए वीजा भी रद्द कर देंगे।'
यही नहीं, विदेश मंत्री ने कनाडा स्थित भारतीय दूतावास से भी इस मुद्दे पर अमेजॉन से बात करने को कहा है। सुषमा ने ट्वीट किया कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग : यह अस्वीकार्य है। कृपया अमेजॉन के साथ यह मुद्दा उच्च स्तर पर उठाएं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
