मथुरा-वृदांवन के मंदिरों पर चढ़े फूलों को विधवाओं को दें : सुप्रीम कोर्ट

मथुरा वृदांवन में निराश्रित व विधवा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मंदिरों को निर्देश दिए हैं कि मंदिरों पर चढ़ाए गए फूलों को विधवा आश्रम में दे दिया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मथुरा और वृदांवन के मंदिरों में जो फूल आते हैं उन्हें यूपी सरकार द्वारा चलाये जा रहे आश्रय घरों में दे दिया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश इसलिए दिये हैं जिससे विधवा और निराश्रित महिलाएं फूलों से इत्र और धूप बना सकें और उनका जीवन आसानी से चल सके। मथुरा और वृदांवन में सैकड़ों मंदिर हैं जिनमें भारी मात्रा फूल आते हैं जोकि प्रयोग के बाद बर्बाद हो जाते हैं। इन फूलों का प्रयोग इत्र और धूप बनाने में किया जा सकता है इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश मथुरा और वृदांवन के मंदिरों को दिये हैं।
इससे इन महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा और फूलों की बर्बादी भी नहीं होगी। ये प्रयास विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में उनकी मदद करेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
