यूपी पुलिस यूनिसेफ के साथ मिलकर लगाएगी समर कैंप

उत्तर प्रदेश पुलिस गर्मी की छुट्टियों में यूनिसेफ संस्था के साथ मिलकर बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन करने जा रही है। ये समर कैंप प्रदेश के12 जिलों में लगेंगे और इसमें कई तरह की ने गतिविधियां बच्चों को सिखाई जाएगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए बच्चों से यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने अपील की है।
12 जिलों में लगने जा रहे कैंप की जानकारी देते हुए प्रदेश पुलिस के डीजीपी ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, 'यूपी पुलिस ने पहली बार करीब दो महीने पहले वाराणसी में समर कैंप का आयोजन किया था, जो सफल रहा था।' उन्होंने कहा, 'मैं बच्चों से अपील करता हूं कि वे 24 से 26 जून के बीच 12 जिलों में लगने वाले कैंप का हिस्सा बनें और इसका फायदा उठाएं, छुट्टियां इंजॉय करें।'
डीजीपी ने कहा कि समर कैंप में योग और हॉर्स राइडिंग जैसी कई ऐक्टिविटीज होंगी जिन्हें बच्चे पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियों का समय ऐसा होता है जब बच्चे घर पर होते हैं और उनके पास कुछ करने को नहीं होता, ऐसे वक्त उन्हें पुलिस से जुड़ना चाहिए।
ये कैंप लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में लगेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
