इंडिया एक्स्पो मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटेरनेशनल ट्रेड शो में करोड़ो के आर्डर पाकर स्टार्टप्स काफी खुश हैं। अधिकांश एक्सपोर्ट कंपनियों को संभावनाओं से कहीं अधिक ऑर्डर मिले। नए उधमियों में इससे उत्साह बढ़ा है।
ट्रेड शो में पहले दिन से ही उधमियों को बेहतर बिक्री मिली लेकिन शनिवार और रविवार को व्यस्तता बढ़ी तो ऑर्डर पर ऑर्डर मिलते गए। सही स्टल्स पर खरीददारों की भीड़ शाम तक बनी रही। बनारस गुलाबी मीनाकारी को इस ट्रेड शो में 5 करोड़ का ऑर्डर मिला जिससे कारोबारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह प्लेटफॉर्म इतना बड़ा हो सकता था इसकी कल्पना भी नहीं की गई थी।
मुरादाबाद के डाइजल ग्लोबल के प्रमुख अभिषेक अग्रवाल ने बताया प्रदेश सरकार की यह शानदार पहल है। शायद ही देश के दूसरे प्रदेशों में इस तरह के ट्रेड शो आयोजित होंगे। ऐसे आयोजन से नए एंटरपिन्योर को प्रोत्साहन मिलता है। यहाँ ग्राहकों के साथ ही बड़े स्तर पर ऑर्डर भी मिल रहे हैं। यह प्रदेश सरकार के प्रयासों के वजह से ही संभव हो पाया है।
लोगों के डाटा न हो लीक, हैकरों से बचाव को बना चक्रव्यू
बैंडीज़ टेक्नोज से जुड़े मयंक पराशर ने बाते की कई बार यह देखने में आया है कि स्कूल, कॉलेज आदि से हैकर डाटा लीक कर देते हैं। फोन पर परेशान किया जाता है। ऐसे संस्थानों के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी कार्य कर रही है। कंपनी द्वारा नामी बहुराष्ट्रीय कंपनी के डाटा को सुरक्षित रखा जा रहा है।
पारली जलने कि समस्या से निजात दिलाएगा जैसन है रेक यंत्र
यह क्रषी यंत्र किसानों को खेत में पराली जलाने कि समस्या से निजात दिलाएगा। जैसन यंत्र पराली को एकत्रित कर बंडल बना देता है। इसे आसानी से खेत से निकाल कर बेचा जा सकेगा।
मोदी, शाहरुख, सलमान को भाए टांडा के सूती परिधान
ट्रेड शो में टांडा टेक्सटाइल एसोशिएशन का स्टाल लोगों को आकर्षित कर रहा है। स्टाल पर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन कि फोटो पर लोगों कि विशेष नजर जा रही है। टांडा टेक्सटाइल एशोषिएशन के निदेशक मोहम्मद कासिम अंसारी ने बताया कि टांडा में पहले काटन से बने परिधान ही बनते थे। अमिताभ बच्चन ने खई के पान बनारस वाला गाना में जो साफ़ी गले में डाली है। उसी के बाद से यहा के परिधानों की मांग बढ़ी है। इसीलिए इस साफ़ी को काशी के प्रसाद के रूप में जाना जाता है।