अब गांवों के डाकघरों से भी करें स्पीड पोस्ट, यहां तक पहुंची ये सुविधाएं

शहर से दूर रहने वाले ग्रामीणों को अब शहर और कस्बे के डाकघरों तक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शहरों के डाकघरों में मिलने वाली सुविधाएं अब उनके गांव के डाकघर तक पहुंच गई हैं। डाक सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के मकसद से उत्तर प्रदेश के डाक विभाग ने ग्रामीणों को खास तोहफा दिया है। अब आपको स्पीड पोस्ट के अलावा डाक जीवन बीमा की राशि भी यही से जमा कर सकेंगे। यही नहीं गांव तक इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जैसी अन्य कई सारी सुविधाएं पहुंचा गई है।
आज से गांव-गांव शुरू हुई सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आज से ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में सारी सुविधाएं शुरू कर दी गई है। सुविधाएं शुरू होने के बाद अब गांवों के लोगों को डाक सेवाओं के लिए शहर या फिर कस्बों के डाकघर तक नहीं आना पड़ेगा। उन्हें सारी सुविधाएं अपने गांव के ही डाकघर में मिल जाएंगी। उन्होंने बताया कि डाक विभाग अपनी बचत बैंक और बीमा सेवाओं को ऑनलाइन कर चुका है। इसके बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के क्षेत्र में कदम रख है। अब इन सारी सुविधाओं का लाभ गांव गांव के लोग उठा सकेंगे।
डाकघरों में यह होगी आधुनिक सुविधाएं
अब गांवों के शाखा डाकघरों में मोबाइल थर्मल प्रिंटर, स्मार्टकार्ड रीडर, फिंगर प्रिंट स्कैनर, डिजिटल कैमरा, सिग्नेचर और दस्तावेज स्कैनिंग के लिए उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन उपकरणों की चार्जिंग के लिए सोलर उपकरण भी लगाए गए हैं। जिससे की ग्रामीण क्षेत्र के डाकघर आसानी से चल सकें।
यह भी पढ़ें: यूपी में ग्राउंड वॉटर पॉल्यूशन कम करेगी यह योजना, इन शहरों में होगी शुरुआत
बैंकर का भी काम करेगा डाकिया
डिजिटल हो रही दुनिया का असर अब डाक विभाग में भी देखने को मिल रहा है। पत्र वितरित करने वाला डाकिया अब स्मार्ट फोन के साथ आपके घर की घंटी बजाएगा। यही नहीं शाखा डाकघरों को कोर सिस्टम इंटीग्रेटर से जोड़ दिया जाएगा, जिससे ये भी शहरी डाकघरों की तरह काम करने लगेंगे। इंडिया पोस्ट पेंमेंट्स बैंक की सहायता से घर बैठे लोगों को बैंकिंग की सुविधा भी मिलेगी। चिट्ठी बांटने वाला डाकिया 'मोबाइल एप' के माध्यम से लोगों के घर पर दस्तक देगा और "आपका बैंक, आपके द्वार" की संकल्पना को साकार करेगा।
यूपी में डाकघर
यूपी में शहरी डाकघर : 1935
यूपी में ग्रामीण डाकघर : 15,735
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस अब इस एप्लीकेशन से कसेगी अपराधियों पर लगाम
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
