मोदी सरकार के इस फैसले से निजी सुरक्षा गार्डों के आएंगे 'अच्छे दिन'

केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने निजी सुरक्षाकर्मियों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से जिन सिक्योरिटी गार्ड को जिस जगह पर 10 से 12 घंटों और कभी-कभी 24 घंटे भी काम करना पड़ जाता है उन्हें राहत मिलेगी।
इससे मॉल्स, होटल्स, एटीएम और मल्टीप्लैक्स में गार्डस के काम को इन सुरक्षा कर्मियों को कुशल कर्मचारियों की श्रेणी में लाने से इनके वेतन में इजाफा भी होगा। केंद्रीय मंत्री वंडारू दतात्रेय ने बताया कि इनका न्यूनतम वेतन 15000 मासिक होगी। अगर सुरक्षाकर्मी सशस्त्र है तो उसे कम से कम 25 हजार वेतन मिलेगा।
सामाजिक सुरक्षा को केन्द्र सरकार की प्राथमिकता बताते हुए केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सुरक्षा गार्डों को अकुशल श्रमिक की बजाय ‘कुशल श्रमिक’ और बन्दूकधारी गार्ड एवं सुपरवाइजर को ‘अत्याधिक कुशल श्रमिक श्रेणी’ का दर्जा दिया जाएगा। इससे इनके वेतन में 40 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार कुशल श्रेणी के सुरक्षा गार्ड का न्यूनतम वेतन 15,000 रुपये प्रति माह और अत्याधिक कुशल का वेतन 25,000 रुपये प्रति माह तक बढ़ाने पर विचार करेगी और इसे जल्द से जल्द लागू करने की कोशिश करेगी। सिक्योरिटी गार्ड को कुशल कर्मचारियों के रूप में लाया जाएगा, इसमें पहरेदार भी शामिल होंगे। बता दें सरकार को इस फैसले से पीएम मोदी के कई योजनाओं को फायदा मिलेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
