संवेदनशील केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तय करेंगे पुलिसकर्मी

यूपी बोर्ड की 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलने वाली परीक्षा के दौरान सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों के लिए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करेंगे कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। वह सेक्टर के केन्द्रों की परीक्षाओं के संचालन की आख्या निर्धारित प्रारूप पर प्रतिदिन देंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर डबल लाक अलमारी से तय समय पर प्रश्नपत्र निकलवाने और अलमारी सील कराने सहित कई और अन्य ज़िम्मेदारी होगी। शासन से जारी दिशा निर्देश के अनुरूप व्यवस्था बनाने के लिए यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विध्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिये हैं।

सेक्टर मजिस्ट्रेट संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का विशेष रूप से निरंतर सघन निरीक्षण करेंगे। केंद्र के पास भीड़ एकत्र होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि बालिका परीक्षार्थियों की पुरुष सदस्य तलाशी न लें। देखेंगे कि गलत विषय, तिथि व पाली का प्रश्नपत्र न खुलने पाये। परीक्षार्थी के जूते-मोजे उतरवाकर परीक्षा न ली जाए। परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूमों पर प्रश्नपत्र की गोपनियता बनाए रखने की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी होगी। डबल लाक अलमारी की डुप्लीकेट चाभियां उन्हीं के पास रहेंगी।

सीटिंग प्लान चेक करने के साथ 50 प्रतिशत बाहय कक्ष निरीक्षकों की शतप्रतिशत ड्यूटी भी वह सुनिश्चित कराएंगे। उत्तर पुस्तिकाओं को वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी की निगरानी में पैकिंग कराकर संकलन केंद्र तक भिजवाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएंगे। परीक्षा संचालन की आख्या निर्धारित प्रारूप पर भेजेंगे। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापक प्रश्नपत्रों को स्ट्रांग रूम में डबल लाक अलमारी में रखवाएंगे।  

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.