अगर स्कूल जाता है आपका बच्चा तो जीत सकता है एक लाख रुपये, भारत सरकार की है ये योजना

भारत सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसमें प्रतिभाशाली और रचनात्मक बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि के लिए रूप में 10 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक दिए जाएंगे। अगर आपका बच्चा किसी प्राइवेट या सरकारी स्कूल में पढ़ता है और उसकी उम्र 18 साल से कम है तो उसके पास ये रुपये जीतने का मौका है। स्कूली बच्चों के लिए इनोवेशन पुरस्कार की प्रतियोगिता के लिए सीएसआईआर बच्चों को अपनी मौलिक संकल्पना या तकनीकी डिजाइन अवधारणा को प्रस्ताव के रूप में भेजने के लिए आमंत्रित कर रहा है।
योग्यता
कोई भी भारतीय छात्र जिसकी आयु 1 जनवरी 2018 को 18 साल से कम हो और वह किसी भी भारतीय स्कूल का छात्र, आवेदन कर सकता है। इसमें एक छात्र अथवा छात्रों का समूह जिसने मिलकर अविष्कार या किया हो दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन
आवेदक को अंग्रेजी या हिन्दी में इनोवेशन प्रस्ताव का विवरण जमा करना होगा जो 5000 शब्दों से अधिक का न हो। इस विवरण के साथ जिस स्कूल में छात्र पढ़ता है उसके प्रिंसिपल द्वारा दिए गए प्रमाणीकरण पत्र की एक प्रति तथा एक अलग पेज पर ये जानकारी होनी चाहिए :
नवाचार (इनोवेशन) का शीर्षक, छात्र का नाम एवं जन्म तिथि, स्कूल एवं निवास का पता, कक्षा, मोबाइल नंबर व ई मेल।
इनोवेशन
जमा किया गया इनोवेशन नया और उपयोगी होना चाहिए। यह इनोवेशन एक नई संकल्पना या विचार या अभिकल्पना या किसी वर्तमान समस्या का समधान या पूरी तरह से एक नई पद्धति / प्रकिया/ युक्ति/ उपयोगिता हो सकता है। इस बात के लिए प्रेरित किया जाता है कि इनोवेशन पर छात्रों का ध्यान अभिकल्पना विचारों के माध्यम से केंद्रित हो।
चयन
स्क्रीनिंग और मूल्यांकन के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ 50 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। स्क्रीन / शार्ट लिस्ट किए हुए छात्रों को सीएसआईआर के इनोवेशन प्रोटेक्शन यूनिट द्वारा आईपीआर से संबंधित प्रशिक्षण-सह-जागरूकता प्रदान की जाएगी। दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्र अध्यापकों के साथ आ सकते हैं। जुलाई 2018 माह मे दो दिन के लिए प्रशिक्षण होगा। चयनित छात्रों एवं उनके साथ आने वाले अध्यपाकों को आने जाने का किराया दिया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को संकल्पनाओं सहित बौद्धिक संपदा अधिकारों के बारे में बताया जाएगा और उन्हें पेटेंट आवेदनों/अभिकल्पना आवेदनों को लिखने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। पुरस्कार विजेताओं का चयन उच्च स्तरीय पुरस्कार चयन समिति द्वारा किया जाएगा। पुरस्कार 26 सितंबर 2018 को प्रदान किया जाएगा।
आवेदन किसके पास भेजें
आवेदन की हार्ड कॉपी पंजीकृत डाक या कूरियर द्वारा प्रधान इनोवेशन प्रोटेक्शन यूनिट - सीएसआईआर, निस्केयर बिल्डिंग, 14, सत्संग विहार मार्ग, स्पेशल इंस्टिट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली-110067 को भेजनी होगी, जिसके लिफाफे के ऊपर बाएं कोने में सीआईएएससी-2018 लिखा होगा।
पुरस्कार
कुल 15 पुरस्कार हैं। प्रमाणपत्र के अलावा नकद पुरस्कार हैं :
- प्रथम पुरस्कार (1) 1 लाख रुपए
- दूसरा (2)50 हजार प्रत्येक
- तीसरा (3) 30 हजार प्रत्येक
- चौथा (4) 20 हजार प्रत्येक
- पांचवां (5) 10 हजार प्रत्येक
प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2018 है।
इस बारे में और जानकारी www.csir.res.in से ले सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
