सामान्य वर्ग के छात्रों का बढ़ेगा वजीफा, मिलेंगे इतने रुपये

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए खुशखबरी है अब एससी-एसटी विद्यार्थियों की तरह ही जनरल कैटेगरी के कक्षा-9 व 10 के विद्यार्थियों का वजीफा बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया जाएगा। इसके लिए शासन प्रस्ताव तैयार करवा रहा है।
इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से करीब दो लाख छात्रों को फायदा मिलेगा। प्रदेश सरकार दो लाख रुपये तक सालाना आमदनी वाले परिवारों को छात्रवृत्ति की सुविधा देती है। हालांकि, एससी-एसटी छात्रों के मामले में इस साल से यह आयसीमा बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी गई है। अब तक कक्षा-9 व 10 के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को 2250 रुपये सालाना छात्रवृत्ति दी जाती थी, पर 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री ने एससी-एसटी छात्रों के लिए यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपये करने की घोषणा की थी। इस संबंध में शासनादेश भी एक-दो दिन में जारी होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक इस बाबत प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा।
बता दें कि हर साल कक्षा-9 व 10 में सामान्य वर्ग के करीब दो लाख छात्र योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
