यूपी टीईटी की परीक्षा में किसी भी तरह की न हो लापरवाही: सतीश द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने आज अधिकारियों से कहा कि यूपीटीईटी की परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आज विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग में संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डा0 सतीश द्विवेदी ने छात्र/छात्राओं को निःशुल्क वितरित की जाने वाली यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर एवं स्कूल बैग के सापेक्ष धनराशि डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के माता-पिता व अभिभावक के खाते में अन्तरित के संबंध में कहा कि यह उच्च प्राथमिकता का कार्य है, जिसको ध्यान में रखते हुए शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिससे अभिभावकों के बैंक खातों में ससमय धनराशि भेजी जा सकें। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के उच्चीकरण के संबंध में उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य में तेजी लायी जाए तथा इसका सघन अनुश्रवण किया जाए। आगामी आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करायी जाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाए और यह भी ध्यान रखा जाए कि परीक्षा के दौरान टीईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर बैठने आदि की कोई असुविधा नहीं होने पाएं।
आकांक्षात्मक जिलों में तेजी से हो रहा विकास, एक दिन बनेंगे नजीर: सीएम योगी
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों के पठन-पाठन, विद्यालयों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने, विद्यालयों की साफ-सफाई तथा छात्रों को बेहतर ढंग से शिक्षा प्रदान की जाये। इसके साथ ही विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण नियमानुसार कराते हुए विद्यालयों की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज के सुदृढ़ीकरण कराए जाने के संबंध में कहा कि यह विभाग का महत्वपूर्ण संस्थान है, इसको ध्यान में रखते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये जिससे इस संस्था द्वारा आयोजित करायी जाने वाली आगामी परीक्षाओं को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए, जिससे छात्रों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकें। शिक्षकों की पदोन्नति के संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शिक्षकों की पदोन्नति का कार्य किया जाए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
