बरसात से पहले कसी जाएगी शहरों की सफाई व्यवस्था

हर साल बारिश के बाद शहरों का जो हाल होता है, वह किसी से छिपा नहीं। शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी प्रभावित होती है। इस बात को देखते ही शहरों की सफाई व्यवस्था को अभी से कसा जा रहा है।
सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री ए.के. शर्मा ने लखनऊ, अलीगढ़ एवं गोरखपुर नगर निकायों के प्रगति कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित नगर निकायों के नगर आयुक्तों को 60 दिवसीय विशेष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन तथा मौके पर जाकर कार्य की वास्तविकता परखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान में नगरों की सुबह 5 बजे से 8 बजे के बीच तथा अपराह्न 4 से बजे के बीच की जा रही सफाई व्यवस्था एवं कूड़ा उठान की नियमित मॉनीटरिंग की जाए, कहीं पर भी गंदगी व कूड़े का ढेर न दिखे।
उन्होंने निर्देशित किया कि बरसात के दौरान पानी की निकासी के लिए नाले-नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे कहीं पर भी जलभराव की स्थित न बने और लोगों को संक्रामक बीमारियों की चपेट में न आना पड़े। इसके लिए साफ पानी की आपूर्ति पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने नियमित रूप से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा उठान करने एवं सीवर आदि की सफाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को विभाग की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा जाए।
नगर विकास मंत्री ने नगरों के सौंदर्यीकरण के लिए खाली स्थानों पर पौधे एवं घास लगाने तथा सड़कों पर लेन पेंटिंग एवं चौराहों पर जेब्रा क्रासिंग के कार्य को तीब्र गति से संचालित करने के निर्देश दिए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
