उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेगें तो कटेंगे के बयान का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समर्थन किया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक बैठक के दौरान आरएसएस के कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि हिंदू समाज की एकता संघ के लिए जीवन व्रत है। कई शक्तियां भाषा, प्रांत, जाति और विचारधारा के आधार पर हिंदुओं को बांटना चाहती हैं। ऐसे में हिंदुओं को सतर्क और सावधान करना पड़ता है।
होसबाले ने कहा कि पंच परिवर्तन (कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जीवन शैली, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्य) पर आगामी वर्ष में कार्य करने की योजना बनाने के साथ संघ हिंदुओं की एकता पर भी गंभीर है। खुद को बचाए रखने और दूसरों के मंगल के लिए हिंदू समाज की एकता जरूरी है। यह उपदेश से नहीं प्रयत्न से होगा। इसे हमें आचरण में लाना है।
सामाजित छुआछूत के साथ-साथ राजनीतिक छुआछूत भी गलत
परखम स्थित दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में चल रही संघ की दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के समापन पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सरकार्यवाह ने संघ और भाजपा के बीच खींचातानी की चर्चाओं के सवाल पर कहा कि कोई खींचातानी नहीं है। हमारी तो कांग्रेस और वामपंथियों से भी खींचातानी नहीं है, हम सभी से मिलते हैं। हम चाहते हैं कि समाज में वैमनस्यता न हो। उन्होंने बगैर कांग्रेस का नाम लिए कहा कि आप नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाना चाहते हैं और हमसे मिलना नहीं चाहते। हमारे लिए कोई अछूत नहीं है। जैसे सामाजिक छुआछूत गलत है, वैसे राजनीतिक।
एकता बनाए रखना है अनिवार्य
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दत्तात्रेय होसबाने ने कहा, पिछले साल से इस बार आरएसएस की शाखाएं ज्यादा बढ़ी हैं। पूरे देश में संघ की 72354 शाखाएं चल रही हैं। वर्तमान हालात में एकता बनाए रखनी है। कई जगह धर्मांतरण हो रहे हैं। गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के समय हमले हुए। इन मामलों में अपनी रक्षा भी करना चाहिए और एकता भी बनाए रखनी चाहिए जिससे शांति बनी रहे।
बांग्लादेश से हिंदू न करें पलायन, वहीं डटे रहें
बांग्लादेश हिंसा पर सरकार्यवाह ने कहा कि वहां के हिंदुओं को पलायन नहीं करना चाहिए। वहां डटे रहना चाहिए। वहां ठीक से जीवन जीने के लिए व्यवस्था होनी चाहिए। दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के लिए भारत सरकार ने कदम उठाए हैं। दुनिया में कहीं भी किसी भी हिंदू को दिक्कत है तो वो मदद के लिए भारत की तरफ ही देखता है।
हिंदू समाज के प्रतिनिधि संगठनों ने नेपाल, यूरोप और अमेरिका में भी आवाज उठाई। वहां हालात अब ठीक हैं। स्वयंसेवकों ने भी इसमें भूमिका निभाई, अभावग्रस्त हिंदू समाज का सहयोग किया।
समाज में समस्या के रूप है लव जिहाद
लव जिहाद में संघ की भूमिका के सवाल पर दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, लव जिहाद से समाज में समस्या हो रही है। इस पर संघ 25 वर्षों से काम कर रहा है। लड़कियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करें। हमारे समाज की बहन-बेटियों को बचाना हमारा काम है। संघ के कार्यकर्ता बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच और विहिप के साथ काम कर रहे हैं। धोखे से गई बेटी की वापसी के साथ उनका पुनर्वास भी जरूरी है। ऐसे कार्य के लिए स्वयंसेवक संबल देने के लिए खड़े हैं। केरल में 200 लड़कियों को लव जिहाद से बचाया गया है। लव जिहाद के जो भी मामले हैं, सारे आयामों में स्वयंसेवक आवश्यकतानुसार अपनी भूमिका निभाते हैं।
धर्म जागरण समन्वय मंच से दिखेंगे व्यापक परिवर्तन
उन्होंने मतांतरण पर कहा कि बहुत से स्थानों पर घर वापसी के कार्य हो रहे हैं। इसके लिए धर्म जागरण समन्वय मंच बना है। मतांतरित होने वाले अभावग्रस्त लोगों से हम मिलें, उनके लिए कार्य करें ताकि लगे हम उनके साथ हैं।
वक्फ बोर्ड के अन्याय से मुस्लिम भी परेशान
दत्तात्रेय होसबाले ने प्रस्तावित वक्फ एक्ट को लेकर उठे सवाल पर कहा कि वक्फ बोर्ड के अन्याय से मुस्लिम भी परेशान हैं। 2013 से पहले कोई समस्या नहीं थी। 2013 में यूपीए सरकार में इसमें संशोधन किया गया। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, वहां कांग्रेस के कार्यकर्ता ही चाहते हैं कि संशोधन हो। संयुक्त संसदीय समिति इस पर काम कर रही है। आगामी सत्रों में संसद में भी काम होगा। उन्होंने कहा कि जो समाज चाहता है, वही हम चाहते हैं।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुद्दे पर संघ को न्यायालय से आशा
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुद्दे पर होसबाले ने कहा कि मामला न्यायालय में चल रहा है, आशा है जल्द न्यायालय इसे सुलझाएगा। जो इसे लेकर जनजागरण कर रहे हैं, हम उनके साथ हैं।
ओटीटी प्लेटफार्म के लिए हो नियमन
कार्यकारी मंडल की बैठक में तय हुई संघ की आगामी वर्ष की कार्ययोजना के बारे में सरकार्यवाह ने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म पर जो सामग्री है, उससे बालमन पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसके लिए कानूनी दृष्टि से ओटीटी प्लेटफार्म का नियमन जरूरी है। ये सरकार का काम है लेकिन हम कुटुंब प्रबोधन, जागरण कार्य के जरिए अपनी अगली पीढ़ी को बचाएंगे। इसके लिए अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएगा।
अहिल्या बाई होल्कर के जरिए संदेश
होसबाले ने कहा कि हम अहिल्याबाई होल्कर के जरिए महिला कुशल शासक का संदेश समाज में देना चाहते हैं। उन्होंने सामाजिक जागृति, धर्म केंद्रों की रक्षा की। इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं। लोगों को बताना चाहते हैं कि कुशल प्रशासक कैसे जनता के लिए हर आयाम को छू सकता है।
नशे के विरुद्ध करेंगे काम
होसबाले ने कहा कि विजयदशमी पर संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत के उद्बोधन पर भी हम कार्य करेंगे। नौजवान नशे के आदी न हों, इसके लिए भी काम करेंगे। भाईचारा और संवेदना का भाव स्वयंसेवक पैदा करेंगे। कार्य विस्तार, गुणवत्ता परिवर्तन, समाज के अंदर की चुनौती का सामना सिद्धता के साथ किया जाएगा।
बैंगलुरु में होगी प्रतिनिधि सभा
कार्यकारी मंडल में तय हुआ कि 2025 में संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष है। इस वर्ष संघ पंच परिवर्तन पर काम करेगा। स्वयंसेवक खुद इसे आचरण में उतारेंगे और समाज व शाखा स्तर पर इसे लेकर कार्य करेंगे। मार्च में बेंगलुरु में संघ की प्रतिनिधि सभा होगी, उसमें कार्यों और लक्ष्य में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं का गुणात्मक विकास भी कर रहे हैं। मतांतरण, गणेश व दुर्गा पूजा आयोजन पर आक्रामण पर हिंदू समाज को अपनी रक्षा के लिए संगठित होकर रहना है।