यूपी : सड़क हादसों पर रोक के लिए बन रहा मेगा प्लान

सड़क हादसों पर ब्रेक के लिए यूपी सरकार मेगा प्लान पर काम कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा के लिए व्यापार प्लान के साथ 6 दिन के भीतर अफसरों को आने का निर्देश दिया है। इसके अंतर्गत ब्लैक स्पॉट का चिह्नीकरण, ट्राम सेंटर के निर्माण के साथ ही ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए हर जनपद में एक सेंटर खोलने की बात भी चल रही है।
सीएम ने कहा है कि रोड इंजीनियरिंग, प्रवर्तन कार्य और जनजागरूकता को प्लान में जरूर जोड़ा जाए। उन्होंने प्लान बनाने का निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न विभागों के अफसरों को दिए। सीएम ने लोक भवन में सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रजेंटेंशन भी देखा। सीएम ने कहा, जागरूकता के कारण वर्ष 2018 के बाद से सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखी जा रही है। यह अच्छे संकेत हैं, किंतु अभी बहुत सुधार की आवश्यकता है। इस दिशा में गृह, यातायात, नगर विकास, बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक शिक्षा, स्वास्थ्य व चिकित्सा, एक्सप्रेस वे प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा शिक्षा आदि विभागों को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा, सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में चलाए जाने वाले अभियान के प्रथम चरण में एक सप्ताह में हमारा जोर जागरूकता पर हो। इस दौरान व्यापक जन-जागरूकता के कार्यक्रम संचालित किए जाएं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का अधिकाधिक प्रयोग किया जाना चाहिए। स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता विषयक प्रभात फेरी निकाली जाए। लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे चरण में इंफोर्समेंट की कार्रवाई हो। पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जाए। इस अभियान के उपरांत त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम सतत जारी रखा जाएगा। सड़कों पर से अतिक्रमण से अतिक्रमण हटाने और पटरी व्यवसासियों के लिए अलग से स्थान चिह्नित करने की बात भी उन्होंने कही।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
