यूपी के 28 हजार स्कूलों में लगेंगे आरओ वॉटर सिस्टम

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जापानी एंसेफलाइटिस (जेई) और एक्यूट एंसफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सरकार अब इनकी रोकथाम के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं तो मुहैया कराएगी ही साथ ही स्कूलों में बच्चों को साफ पानी भी मुहैया कराएगी। इसके लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 'मुख्यमंत्री आरओ पेयजल योजना' को मंजूरी दी गई।
इस काम की शुरुआत राज्य के 28,041 प्राथमिक स्कूलों से होगी, जिनमें 25 लीटर क्षमता के आरओ लगाए जाएंगे। फिलहाल अभी यह आरओ गोरखपुर और बस्ती मंडल के 7 जिलों और बुंदेलखंड के सभी जिलों के प्राथमिक स्कूलों में लगाए जाएंगे। इसके बाद पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू किया जाएगा। जिस कंपनी को आरओ लगाने का काम दिया जाएगा वह पांच साल तक इसके रखरखाव का काम देखेगी। इस योजना पर 71.50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
