देश में पहली बार जारी होंगे 200 रुपये के नोट, RBI ने बताई इसकी खूबी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि 200 रुपये के नोट शुक्रवार से प्रचलन में आ जाएंगे। महात्मा गांधी (नवीन) सीरीज वाले 200 रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और ये शुरुआत में आरबीआई के चुनिंदा कार्यालयों और कुछ बैंकों द्वारा जारी किए जाएंगे।
इस नोट के पिछले हिस्से में सांची के स्तूप का रूपांकन होगा और यह हल्के पीले रंग का होगा। इसका उद्देश्य कम मूल्य के नोटों के प्रचलन को बढ़ाना है।
लेनदेन में आसानी
आरबीआई का कहना है कि नए मूल्य के नोट को लेनदेन में आसानी, फटे-पुराने नोटों को बदलने, महंगाई व नोटों की जालसाजी रोकने को ध्यान में रखते हुए लाया जा रहा है और इसकी डिजाइनिंग भी इन बातों को ध्यान में रखकर की गई है। आरबीआई ने कहा, "200 रुपये मूल्य के नोटों को जारी करना तार्किक रूप से आवश्यक है। इससे मौजूदा मुद्रा प्रणाली अधिक प्रभावी होगी।"
सरकार ने की पुष्टि
आपको बता दें, देश में पहली बार 200 रुपये का नोट जारी होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ने नोट का सैंपल भी जारी कर दिया। अभी भारत में 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 के नोट हैं। इस तरह 10वें नोट के रूप में 200 रुपये के नोट शुक्रवार से हमारे हाथ में होंगे। इससे पहले बुधवार को सरकार ने 200 रुपये का नोट जारी करने की खबरों की पहली बार पुष्टि कर दी थी।
एक नजर में 200 का नोट
1- नोट के आगे वाले हिस्से में अशोक स्तंभ की तस्वीर भी लगाई गई है, इस नोट में उर्जित पटेल का सिग्नेचर है।
2- नोट को सामने देखने पर उस पर न्युमेरिक 200 लिखा है, इसके अलावा देवनागरी में भी 200 लिखा है। नोट के ठीक बीच में महात्मा गांधी का पोट्रेट है।
3- नोट पर बहुत छोटे लेटर्स में RBI, भारत, INDIA और 200 लिखा है, सिक्युरिटी थ्रेड पर भारत और आरबीआई लिखा है। नोट को आड़ा-तिरछा करने पर सुरक्षा धागे का रंग हरा और नीला हो जाएगा।
4- नोट पर महात्मा गांधी की फोटो के दाईं तरफ गारंटी क्लॉज, गवर्नर के साइन, प्रॉमिस क्लॉज और रिजर्व बैंक का सिम्बल है। अशोक स्तंभ नोट के दाईं तरफ है।
5- नोट के पिछले हिस्से में बाईं तरफ प्रिंटिंग ईयर है, बाईं तरफ ही स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन है। इसके अलावा लोगो और स्लोगन के तुरंत बाद अलग-अलग लैंग्वेंज में 200 रुपए लिखा है।
6- इसके बाद सांची के स्तूप की फोटो है, साथ में देवनागरी में 200 लिखा है। इस नए नोट का साइज 60mmX146mm है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
