यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को पहले से अधिक परिश्रमिक दिया जाएगा। हाईस्कूल की एक कॉपी जाँचने पर शिक्षकों को अभी तक 11 रुपए दिये जाते थे अब उन्हें 14 रुपए दिये जाएंगे। वहीं इंटरमिडिएट की एक कॉपी जांचने पर 13 रुपए की जगह 15 रुपए दिये जाएंगे। वर्ष 2019 के बाद यह कीमत बढ़ाई गई है। अगले वर्ष फरवरी या मार्च में होने वाली इस परीक्षा में कुल 54.38 लाख विध्यार्थी शामिल होंगे।
बदला हुआ पारिश्रमिक
पद | पुराना पारिश्रमिक | नया पारिश्रमिक |
केंद्र व्यवस्थापक | प्रति पाली 80 रुपये | प्रति पाली 100 रुपये |
प्रतिदिन 160 रुपये | प्रतिदिन 200 रुपये | |
अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक | प्रति पाली 53 रुपये | प्रति पाली 60 रुपये |
प्रतिदिन 106 रुपये | प्रतिदिन 120 रुपये | |
कक्ष निरीक्षक | प्रतिदिन 96 रुपये | प्रतिदिन 100 रुपये |
लिपिक | प्रति पाली 33 रुपये | प्रति पाली 40 रुपये |
बंडल वाहक | 16 रुपये | 20 रुपये |
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी | 26.50 रुपये | 30 रुपये |
संकलन केंद्र मुख्य निरीक्षक | प्रतिदिन 67 रुपये | प्रतिदिन 75 रुपये |
उपनियंत्रक | 53 रुपये | 60 रुपये |
सह उपनियंत्रक | 48 रुपये | 55 रुपये |
कोठारी | 44 रुपये | 50 रुपये |
तृतीय श्रेणी के कर्मचारी | 30 रुपये | 40 रुपये |
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी | 14 रुपये | 20 रुपये |
मूल्यांकन केंद्र मुख्य नियंत्रक | प्रति परीक्षक 6 रुपये | प्रति परीक्षक 8 रुपये |
उप नियंत्रक | प्रति परीक्षक 5 रुपये | प्रति परीक्षक 7 रुपये |
सह उपनियंत्रक | 20 रुपये | 25 रुपये |
कक्ष नियंत्रक | 60 रुपये | 75 रुपये |
बढ़ाया जलपान का व्यय
सचिव के नए आदेश के अनुसार, जलपान व्यय भी बढ़ा दिया गया है। जलपान के लिए अभी 20 रुपये दिए जाते हैं, जो कि बढ़ाकर 25 रुपये कर दिए गए हैं। कक्ष नियंत्रक का पारिश्रमिक भी 60 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।