यूपी बोर्ड कॉपी के मूल्यांकन का बढ़ा पारिश्रमिक

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को पहले से अधिक परिश्रमिक दिया जाएगा। हाईस्कूल की एक कॉपी जाँचने पर शिक्षकों को अभी तक 11 रुपए दिये जाते थे अब उन्हें 14 रुपए दिये जाएंगे। वहीं इंटरमिडिएट की एक कॉपी जांचने पर 13 रुपए की जगह 15 रुपए दिये जाएंगे। वर्ष 2019 के बाद यह कीमत बढ़ाई गई है। अगले वर्ष फरवरी या मार्च में होने वाली इस परीक्षा में कुल 54.38 लाख विध्यार्थी शामिल होंगे।

बदला हुआ पारिश्रमिक

पदपुराना पारिश्रमिकनया पारिश्रमिक
केंद्र व्यवस्थापकप्रति पाली 80 रुपयेप्रति पाली 100 रुपये
 प्रतिदिन 160 रुपयेप्रतिदिन 200 रुपये
अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकप्रति पाली 53 रुपयेप्रति पाली 60 रुपये
 प्रतिदिन 106 रुपयेप्रतिदिन 120 रुपये
कक्ष निरीक्षकप्रतिदिन 96 रुपयेप्रतिदिन 100 रुपये
लिपिकप्रति पाली 33 रुपयेप्रति पाली 40 रुपये
बंडल वाहक16 रुपये20 रुपये
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी26.50 रुपये30 रुपये
संकलन केंद्र मुख्य निरीक्षकप्रतिदिन 67 रुपयेप्रतिदिन 75 रुपये
उपनियंत्रक53 रुपये60 रुपये
सह उपनियंत्रक48 रुपये55 रुपये
कोठारी44 रुपये50 रुपये
तृतीय श्रेणी के कर्मचारी30 रुपये40 रुपये
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी14 रुपये20 रुपये
मूल्यांकन केंद्र मुख्य नियंत्रकप्रति परीक्षक 6 रुपये प्रति परीक्षक 8 रुपये 
उप नियंत्रकप्रति परीक्षक 5 रुपयेप्रति परीक्षक 7 रुपये
सह उपनियंत्रक20 रुपये25 रुपये
कक्ष नियंत्रक60 रुपये75 रुपये

बढ़ाया जलपान का व्यय

सचिव के नए आदेश के अनुसार, जलपान व्यय भी बढ़ा दिया गया है। जलपान के लिए अभी 20 रुपये दिए जाते हैं, जो कि बढ़ाकर 25 रुपये कर दिए गए हैं। कक्ष नियंत्रक का पारिश्रमिक भी 60 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.