यूपी के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून का आगमन हो चुका है और बारिश का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में 4 जुलाई यानी गुरुवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश, बादल गरजने और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। गुरुवार को मिर्जापुर, संतरविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर में भारी बारिश के आसार है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में जारी सक्रिय मानसून परिस्थितयों के कारण ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये हुए हैं। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तराई और उससे लगे हुए स्थानों पर कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून द्रोणी के थोड़ा दक्षिण में अपनी सामान्य स्थिति की ओर खिसकने के साथ ही आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती, दक्षिणी हिस्सों में भी बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफलीय वितरण बढ़ने से प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर अच्छी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

लखनऊ में झमाझम बारिश की संभावना

इस दौरान राजधानी लखनऊ में भी बारिश की तीव्रता बढ़ने और मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। हालांकि नमी की प्रचुरता के कारण उमस की स्थितियां जारी रहने की संभावना भी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ में बादल गिरने और बिजली गिरने के आसार है। साथ ही मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में भी बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।

कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना

वहीं, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मधुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी में चार दिनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

गोरखपुर और सीतापुर में स्कूल बंद

गोरखपुर जिले में 8वीं तक के स्कूल 6 जुलाई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। डीएम कृष्णा करूणेश ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए। दरअसल, मौसम विभाग ने 3 से 6 जुलाई के बीच जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में डीएम ने सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीं सीतापुर जिले में 4 जुलाई को कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। अतिवृष्टि और स्कूलों में जलभराव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से निर्णय लिया गया है। हालांकि शिक्षक स्कूल में मौजूद रहेंगे। सीतापुर जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.