मेडिकल कॉलेज के खाली पदों पर जल्द हो भर्ती: योगी

मेडिकल कॉलेजों में कई सारे पद खाली पड़े हैं जिसे संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे जल्द से जल्द भरने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मेडिकल कालेजों व संस्थानों में खाली पद जल्द भरे जाएं। इसके अलावा समुचित इलाज के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद भी समय से कर ली जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शास्त्री भवन में मेडिकल कालेजों में मंजूर पदों के खाली पदों को भरे जाने और जरूरी चिकित्सा उपकरणों की खरीद के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बजट का शत-प्रतिशत उपयोग किया जाए। निर्देश दिए कि जहां जरूरी हो, वहां पर डाक्टरों सहित पैरामेडिकल की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाए।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, मुख्य सचिव राजीव कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. राकेश कपूर, केजीएमयू के कुलपति एमएलबी भट्ट, लोहिया संस्थान के निदेशक दीपक मालवीय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
