यूपी में रेलवे के विकास के लिए सुरेश प्रभु ने दी करोड़ो के प्रोजेक्ट की सौगात

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को लखनऊ में रेलवे की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सांसद व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि विकास पर विवाद नहीं होना चाहिए, विकास कोई भी सरकार करे सराहना होनी चाहिए। इस दौरान रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार मेट्रो में केंद्र के साथ काम कर रही, जिसकी सरकार बनेगी वो विकास करेगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु में काम करने की अद्भुत क्षमता है। राजनाथ ने कहा कि रेलवे के बारे में उनकी कल्पनाशक्ति काफी अच्छी है। उनके साथ काम करने का पहले भी बेहतरीन अनुभव रहा है।
लखनऊ में कई योजनाओं का लोकार्पण तथा उद्घाटन करने के दौरान प्रभु ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य में केंद्र सरकार करीब 45 हजार करोड़ रुपये पर खर्च करेगी।
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के परिसर में सुरेश प्रभु ने कहा कि हम राजनीति से हटकर रेल की जरूरतों पर ध्यान दे रहे हैं। जिस तरह का मॉडल इस स्टेशन गोमतीनगर रेलवे टर्मिनल का है, उस तरह का पहले देखने को नहीं मिला। हम स्टेशन के बारे में सुनते थे कि वहां गंदगी होगी, लेकिन यह इससे अलग होगा।
ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ
इस मौके पर प्रभु ने कहा कि लोगों की जरूरत के हिसाब से आज के सभी कामों का शिलान्यास किया गया है। सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल जनता के लिए यातायात का महत्वपूर्ण साधन है। काफी समय से रेल में निवेश नहीं किया गया। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब खान पान सेवाओं में सुधार करने की जरूरत है। मोदी सरकार रेल में काफी ज्यादा निवेश कर रही है।
अब तक 41 नई ट्रेनों की सौगात दी
प्रभु ने कहा कि गोमतीनगर स्टेशन पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होगा। हम राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे। देश के 16 राज्य रेल के साथ मिलकर काम करेंगे। उत्तर प्रदेश के साथ हम ज्वाइंट वेंचर पर काम करेंगे। रेलवे आपकी शिकायतों को गंभीरता से लेता है। रेलवे सेफ्टी फंड बनाने में जुटा है। उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में हम और बड़ी योजना लेकर आएंगे। रेलवे में अभी तक मोदी सरकार ने 43,453 करोड़ रुपये का काम किया है। अभी तक दोहरीकरण, नई लाइन, विद्युतीकरण पर काम किया गया। हमने उप्र को 41 नई ट्रेनों की सौगात दी।'
सुरेश प्रभु ने इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
1- गोमती नगर टर्मिनल विस्तार का शिलान्यास के साथ कई योजनाओं का शिलान्यास
2- विभूतिखण्ड के प्रवेश गेट का शिलान्यास
3- लखनऊ जंक्शन के एस्केलेटर का भी शुभारम्भ किया।
4- पिपराघाट के नए रेलब्रिज का भी उद्घाटन किया।
5- आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर रेललाइन की आधारशिला
6- चारबाग रेलवे स्टेशन को लिफ्ट की भी सौगात दी गई।
7- चारबाग यार्ड रिमॉडलिंग का भी शुभारम्भ किया।
8- लखनऊ-कानपुर फोर लाइन की आधारशिला भी रखी गयी।
9- सुरेश प्रभु ने ऐशबाग रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
