कुंभ जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत, चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

सबसे पुराने और धार्मिक महत्व रखने वाला कुंभ जनवरी से शुरू होगा और सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इसे सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी शामिल होते हैं और यही कारण है कि लंबे समय से इसकी तैयारियां की जा रही हैं।
भारतीय रेलवे ने मेले के दौरान ट्रेन टिकट पर लगने वाला मेला सरचार्ज खत्म कर दिया है। नया नियम 11 दिसंबर से लागू हो चुका है और अगले आदेश तक जारी रहेगा। इसके अलावा जिन यात्रियों ने पहले से टिकट करा लिया है उन्हें अतिरिक्त किराए की वापसी की जाएगी। अभी तक कुंभ के दौरान प्रयागराज या उसके आसपास के किसी स्टेशन की यात्रा करने वालों से रेलवे सरचार्ज की वसूली करता था क्योंकि मेले में भीड़ ज्यादा होती थी और उसके लिए नए टिकट काउंटर खोलने पड़ते थे, यात्रियों के रूकने के लिए भी व्यवस्था करनी होती थीं। इन सबकी भरपाई के लिए रेलवे सरचार्ज लगाता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा सरकार ने यात्रियों पर लगने वाले सरचार्ज को खत्म कर दिया है।

लखनऊ से चलेंगी 400 बसें
कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 400 बसें चलाई जाएंगी। बसें तीन अलग-अलग चरणों में चलेंगी। ये सीधी बस सेवाएं आलमबाग, चारबाग व कैसरबाग बस अड्डे से रवाना होंगी। बसों से प्रयागराज पहुंचने के बाद शटल बस सेवा से तीर्थयात्री मुफ्त में मेला क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने कहा कि लखनऊ क्षेत्र के पास निगम की कुल 435 बसें है। इसमें से 400 बसों को कुंभ मेले के लिए चलाया जाएगा। एसी बसों में एडवांस सीट बुक कराने पर किराए में पांच से लेकर 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें: वेटिंग और आरएसी में सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किल आसान करेगी ये नई मशीन
साधारण बसों का संचालन चौबीस घंटे होगा। लखनऊ व अयोध्या के मार्ग से कुंभ की ओर जाने वाली बसों की पार्किंग के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है।
चलेंगी 800 स्पेशल ट्रेनें
तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार रेलवे मेला अवधि के दौरान करीब 800 कुंभ स्पेशल ट्रेन भी चलाएगा। गोरखपुर व विभिन्न शहरों से इलाहाबाद सिटी के लिए 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 13 जनवरी से पांच मार्च के बीच इलाहाबाद रूट की सभी ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगें। स्पेशल, पैसेंजर और एक्सप्रेस सभी ट्रेनें छोटे-बड़े सभी रेलवे स्टेशनों में रुकते हुए जाएंगी। सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: इस शहर में चलेगी देश की पहली वॉटर मेट्रो
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
