मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पर उठ रहे सवाल, सरकार ने गठित की दो कमेटी

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गरीब और उत्साही प्रतियोगी अभ्यर्थियों की खातिर एक खास योजना शुरू की है, लेकिन इस योजना पर सवाल उठ रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद लाखों अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की मेल भी नहीं गई है, जबकि सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि ऑफलाइन पढ़ाई आज से शुरू होगी। इस योजना को लेकर लगातार आ रही समस्याओं को देखते हुए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब इस योजना के सही क्रियान्वयन के लिए दो कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी अभ्युदय योजना को सही तरह से संचालन के लिए कार्य करेंगे। बता दें, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना है। सरकार की तरफ से प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण, ऑनलाइन प्रशिक्षण, विशेषज्ञों द्वारा सलाह भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए दो समितियों का गठन किया गया है जिसमें राज्य स्तरीय समिति एवं सभी मण्डलायुक्तों की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के लिए 3130 पदों पर भर्ती होगी
समाज कल्याण मंत्री रमा शास्त्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संचालन की समीक्षा के लिए कमेटियों का गठन किया गया है, इस योजना का लाभ परीक्षार्थियों को मिले, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को लेकर सीएम की भी बहुत प्राथमिकता है। इस योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाये, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों को निःशुल्क सलाह प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों को बेहतर सलाह मिलेगी और विद्यार्थी परीक्षाओं में सफल होंगे तथा विद्यार्थी अपने माता-पिता, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पोर्टल को लाभार्थियों के पंजीकरण हेतु 10 फरवरी, 2021 से क्रियाशील किया जा चुका है जिसपर लाभार्थियों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित हो जाने से युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अभ्युदय योजना के तहत प्रदेश के सभी मण्डलों पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की शुरूआत की गई है। मंत्री ने कहा कि सिविल सेवा, पीसीएस, जेईई और नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं एवं छात्रों के लिए मुख्यमंत्री ने अभ्युदय योजना को शुरू किया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
