पीएसी के जवानों को अब इसलिए पढ़ना पड़ेगा शिष्टाचार का पाठ

सरकार इस बार कुंभ की तैयारियों को लेकर काफी सजग है ब्रांडिग से लेकर कई व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। इसी कड़ी में कुंभ मेले में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहने वाले प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) के जवानों को शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया जाएगा।
ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है जिससे मेले के दौरान आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के साथ पीएसी के जवान किसी तरह का गलत व्यवहार न करें। साथ ही वह उनसे अच्छे से पेश आएं। शिष्टाचार के पाठ को पढ़ाने में प्रदेश के विभिन्न जिलों के विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर अपना समय देंगे। कुम्भ मेले में पीएसी की 16 से 20 कंपनियां तैनात की जाएंगी। कुम्भ मेले की तैयारियों समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा के लिए सोमवार को पीएसी मुख्यालय में पीएसी की सभी वाहिनियों के सेनानायकों को बुलाया गया है।
आईजी पीएसी मध्य जोन ए सतीश गणेश ने बताया कि कुम्भ मेले में लाखों की संख्या में लोग आते हैं। इतनी बड़ी भीड़ को संभालने के दौरान सुरक्षा फोर्स को कई बार सख्ती भी करनी पड़ती है, लेकिन सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार से किसी श्रद्धालु या पर्यटक को ठेस न पहुंचे इस पर विशेष ध्यान रहेगा। इसलिए सोमवार को होने वाली कमांडेंट की बैठक में कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा होगी। अभी कुम्भ में समय है। इससे पहले सभी वाहिनियों में विशेषज्ञों की मदद से पीएसी के जवानों के व्यवहार सुधार की क्लास करवाई जाएंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
