सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे PM मोदी, आपने भेजा अपना संदेश...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जवानों को इस दिवाली संदेश के आह्वान के बाद पूरा देश जवानों को अपने संदेश में जुट गया है। क्रिकेटर से लेकर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने संदेश रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से अपने संदेश दिए हैं।
इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दिवाली चीन बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाएंगे। 'आजतक' की खबर के मुताबिक एनएसए अजीत डोभाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे।
ये होगा पीएम का कार्यक्रम
पीएम 29 अक्टूबर को सुबह दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून और वहां से एमआई 17 हेलीकॉप्टर से गौचर पहुंचेंगे। पीएम के साथ एनएसए अजित डोभाल भी होंगे। पीएम मोदी सबसे पहले सुबह भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। विशेष पूजा अर्चना के बाद पीएम बद्रीनाथ से आगे माणा में मौजूद आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। पीएम मोदी सरहद पर जवानों के साथ चाय नाश्ता करेंगे।
मशहूर हस्तियां ऐसे दे रही हैं जवानों को संदेश
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
