धानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को अपने आवास पर ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत पूरे देश का चक्कर लगा रहे जम्मू-कश्मीर के युवाओं के एक ग्रुप से मिले। 200 लोगों के इस ग्रुप में 17 से 24 साल के युवा शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन युवाओं को संबोधित किया और इनके साथ संवाद किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया। मोदी ने स्पेशल प्रोग्राम ‘स्पोट्र्स फॉर एआईआई’ को भी जम्मू-कश्मीर में लागू करने की बात भी कही।
टी20 विजेता ब्लाइंड क्रिकेट टीम से भी मिले PM मोदी
हाल ही में टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारत की दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी ने विश्व कप जीतने पर टीम को बधाई दी और कहा कि वह भविष्य में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखे। भारतीय टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को एक ऑटोग्राफयुक्त बल्ला गिफ्ट किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री को एक टीम जर्सी भी दी गई, जिस पर उनका नाम लिखा था। मोदी ने उस बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ दिया। भारतीय टीम ने 28 जनवरी से 12 फरवरी तक भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।