सीमा पर जवानों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे PM मोदी, मिठाई खाई और खिलाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वादे के अनुसार इस दिवाली जवानों के बीच थे। चीन बॉर्डर से महज 24 किमी दूर पीएम मोदी रविवार को दिवाली मनाने आईटीबीपी, आर्मी और डोगरा रेजीमेंट्स के जवानों के बीच हिमाचल प्रदेश के किन्नौर पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने जवानों से मिठाई खाई और खिलाई। मोदी का ये दौरा पहले से ही तय था। मोदी ने कहा, 'मैंने देखा कि करोड़ों-करोड़ों भारतीयों ने जवानों के नाम का दीया जलाया। बड़े-बड़े कलाकार, क्रिकेट सितारे, व्यापारी, किसान, अफसर, मंत्री, प्रधानमंत्री, संतरी हर कोई जब दीया जला रहा था तो आपका चेहरा दिखाई दे रहा था।'
मोदी काफिला रुकवाकर अचानक यहां के सोम्दू के चांगो गांव में लोगों से मिले और लोगों को दिवाली की बधाई दी। बता दें कि ये तीसरी बार है जब मोदी, जवानों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे हैं।
2014 में सियाचिन पर मनाई थी दिवाली
पिछले साल उन्होंने अमृतसर के खासा में डोगराई वॉर मेमोरियल का दौरा किया था। 2014 में मोदी ने सियाचिन में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। यहां दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर आर्मी पोस्ट है।
#Sandesh2Soldiers कैम्पेन
पीएम मोदी ने 23 अक्टूबर से सरहद पर तैनात जवानों को संदेश भेजने का कैम्पेन शुरू किया है। #Sandesh2Soldiers हैशटैग के साथ बीते रविवार को मोदी ने ट्विटर पर लिखा था, 'देशवासी जब सैनिकों के साथ खड़े होते हैं तो उनकी ताकत सवा सौ करोड़ गुना बढ़ जाती है। मैंने अपना मैसेज भेज दिया है। आप भी जरूर भेजिए। आपके संदेश जवानों की खुशियां बढ़ा सकते हैं।' 'आइए दिवाली पर सीमा की निगरानी कर रहे जवानों के साहस को याद करें। जय हिंद।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
