प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में रोड शो करने आ रहे हैं। उनके रोड शो से पहले एसपीजी और पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए हैं। पुलिस ने एयरफोर्स स्टेशन से लेकर गुमटी गुरुद्वारा तक का 17 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग को सील कर दिया है। पुलिस का खुफिया विभाग और आईबी की टीमें नजर रख रही हैं। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर एंटी स्नाइपर स्क्वायड को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन के दो घंटे पहले जी टी रोड पर ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। एसपीजी के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रोड शो का रिहर्सल किया।
लोकसभा की तारीखों के एलान के बाद कानपुर-बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री का यह पहला रोड शो है। भीषण गर्मी को देखते हुए, जनसभा की जगह रोड शो की मांग की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम 5.50 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे। एयरफोर्स स्टेशन से 5:35 पर कार्यक्रम स्थल गुमटी गुरुद्वारा के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5:50 बजे गुरूद्वारा में मत्थ टेकेंगे, इस दौरान दस मिनट तक गुरुद्वारा में ही रहेंगे। शाम 6 बजे उनका रोड शो शुरू होगा। विभिन्न मार्गों से होते हुए एक किलोमीटर लंबा रोड शो कापली के खोआ मंडी तिराहे पर समाप्त हो जाएगा।