सिविल सर्विस डे के अवसर पर आज प्रधानमंत्री देगें एक्सीलेंस अवॉर्ड

आज सिविल सर्विस डे है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी नई दिल्ली में विज्ञान भवन में लोक प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान करेंगे।
ये पुरस्कार सभी जिलों द्वारा पहचाने गए उत्कृष्ट इनोवेशन के लिए दिए जायेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी सिविल सर्वेंट्स को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा, जिलों सहित केंद्रीय और राज्य संगठनों के द्वारा किए गए इनोवेशन के लिए भी पुरस्कार दिए जायेंगे। चिन्हित किए गए चार प्राथमिक कार्यक्रमों के लिए 11 पुरस्कार इस साल दिए जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री दो पुस्तक जारी करेंगे। 'न्यू पाथवे' पुस्तक में इन पहचाने गए प्राथमिकता कार्यक्रमों और नवाचारों के कार्यान्वयन पर सफलतम कहानियों का संग्रह है। जबकि दूसरी पुस्तक 'एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स: अनलॉकिंग पोटेंशियल' है जिसमें विकासशील जिलों की रणनीतियों का वर्णन है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सिविल सेवा दिवस पर सभी सिविल सेवकों और उनके परिवारों को बधाई दी है।
एक ट्वीट में राष्ट्रपति ने लिखा, सिविल सेवा दिवस के दिन भूतपूर्व और वर्तमान सिविल सर्वेन्ट्स और उनके परिवारजनों को बधाई। मुझे विश्वास है कि हमारे परिश्रमी सिविल सर्वेंट्स भारत के विकास के प्रति स्वयं को सतत समर्पित रखेंगे। और सत्यनिष्ठा के साथ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
