आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब चलेगी प्री-नर्सरी व नर्सरी की कक्षाएं!

आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूल बनाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय और महिला बाल विकास मंत्रालय के बीच इसे लेकर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। माना जा रहा है कि सरकार के स्तर पर इसका अगले कुछ ही दिनों में ऐलान कर दिया जाएगा। देश में मौजूदा समय में करीब 17 लाख आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। देशभर के सभी केंद्रों का संचालन महिला बाल विकास मंत्रालय की ओर से किया जाता है।
आंगनबाड़ी केंद्रों को ऐसा बनाने की कवायद हुई तेज
बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए इस देशभर में इस समय तेजी से ये चल रहा है कि बच्चों का भविष्य संवारा जाए। देश में प्री-नर्सरी और नर्सरी स्कूलों को खोलने की यह कवायद सरकार के भीतर उस समय तेज हुई, जब हाल ही में स्कूली शिक्षा में नर्सरी को भी शामिल किया गया। इसके बाद सरकार ने इसे लेकर कवायद शुरू की। इसके तहत कुछ राज्यों से चर्चा गई, जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों को ही नर्सरी स्कूलों के रूप में बदलने का प्रस्ताव आया। मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो आंगनवाड़ी केंद्रों को इस मुहिम मे इसलिए शामिल किया गया है, क्योंकि इसके पास बच्चे और छोटे बच्चों से जुड़ी जरूरी सुविधाएं पहले से मौजूद है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का बढ़ेगा वजूद
सरकार द्वारा अगर ये शुरू किया गया तो फिर इससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का वजूद बढ़ जाएगा। बता दें कि इस समय देशभर की आंगनवाड़ी केंद्रों पर करीब 27 लाख से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है। ऐसे में अगर ये आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त करते हैं तो इन कर्मचारियों की भी पदोन्नति होगी। और ये सभी शिक्षक के रूप में काम करेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और महिला बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों के बीच आंगनवाड़ी केंद्रों में काम कर रहे कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने को लेकर बातचीत हुई है।
चुनावी घोषणा के समय सरकार करेगी घोषणा
माना जा रहा है कि सरकार इसकी घोषणा आने वाले कुछ महीनों में कर सकती है, क्योंकि यह सरकार के लिए एक बड़ी चुनावी फायदा लेने वाली घोषणा भी होगी। पूरे देश में 27 लाख कर्मचारी है। ऐसे में सरकार आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए काम करेगी। सरकार इसके तहत प्रत्येक गांव में नर्सरी स्कूलों को खोलने का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों में काम कर रहे कर्मचारियों को भी इसके जरिए पदोन्नति के रूप में एक बड़ा तोहफा भी दिया जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
