पहले कर्मचारियों के नाम की ऑनलाइन फीडिंग, फिर वेतन

प्रयागराज। जिला प्रशासन (Prayagraj Administration) ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्मिकों का कार्यालय द्वारा विवरण प्रपत्र-2 पर फीडिंग के पश्चात उसकी हार्डकॉपी जिला निर्वाचन कार्यालय(पंचायत) को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। फीडिंग के उपरांत ही जनपद के सभी कार्यालयों का वेतन आहरित किया जाएगा।
बागपत के किसानों का मोदी सरकार को समर्थन, केंद्रीय कृषि मंत्री को सौंपा पत्र
प्रयागराज (Prayagraj CDO) के मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार ने मुख्य कोषाधिकारी कलेक्ट्रेट कोषागार एवं मुख्य कोषाधिकारी सिविल लाइंस से कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत (UP Panchayat Election) सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत वर्तमान में प्रपत्र-1 पर सूचना मांगी गई है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रपत्र-1 के आधार पर कार्यालय द्वारा कार्मिंकों का डाटा/विवरण प्रपत्र-2 पर ऑनलाइन फीड किया जाना है। ऑनलाइन कार्मिकों का कार्यालय द्वारा विवरण प्रपत्र-2 पर फीडिंग के पश्चात उसकी हार्डकापी जिला निर्वाचन कार्यालय(पंचायत) विकास भवन, प्रयागराज में प्राप्त कराने के बाद ही प्राप्ति का प्रमाण देखने के उपरांत जनपद के समस्त कार्यालयों का वेतन माह दिसम्बर, 2020 आहरित किया जायेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
