प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2019: काशी की पांच सदियों की तस्वीरों से रू-ब-रू होंगे मेहमान

देश में इस बार प्रवासी भारतीय दिवस सांस्कृतिक राजधानी काशी में मनाया जा रहा है। काशी आने वाले प्रवासी भारतीयों को पांच सदी की काशी दिखाने की तैयारी की जा रही है। गंगा तट पर स्थित मान महल में 16वीं सदी में जेम्स प्रिंसेप के वाराणसी आने से लेकर 21वीं सदी तक का वाराणसी बड़े स्क्रीन पर शॉर्ट फिल्म में दिखेगा। इस दौरान मेहमानों को बनारसी ठाठ के साथ धर्म, संस्कृति और परंपराओं से रूबरू होने तथा फिल्म के जरिए बुनकर और शिल्पियों की प्रतिभाओं को भी देखने का मौका मिलेगा।
112 देशों के आठ हजार प्रवासी भारतीयों के आने की संभावना
21 से 23 जनवरी में वाराणसी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 112 देशों के आठ हजार प्रवासी भारतीय आने वाले हैं। ऐसे में मेहमानों के स्वागत के बेहतर इंतजाम के साथ सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस क्रम में राजेंद्र प्रसाद घाट पर आमेर के राजा मान सिंह द्वारा 16वीं सदी में बनवाए गए महल में वर्चुअल म्यूजियम तैयार करने का काम अंतिम दौर में है। राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की ओर से बनाया जा रहा यह म्यूजियम देश में अपनी तरह का पहला संग्रहालय होगा।
यह भी पढ़ें:- आखिर क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस, जानिए इतिहास, उद्देश्य और महत्व
काशी के घाटों पर उकेरी जा रहीं सांस्कृतिक कलाकृतियां
पुरातत्व विभाग के उपनिदेशक नीतेश सक्सेना ने बताया कि सम्मेलन के दौरान मान महल हॉल में बड़े पर्दे पर ऑडियो-विजुअल फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में पांच सदी में काशी के क्रमिक विकास के साथ-साथ यहां की पौराणिक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसके लिए रंग-रोगन कर महल को नया रूप दिया गया है तो म्यूजियम की दीवारों पर काशी के घाटों, प्रमुख मंदिरों से लेकर रामलीला, नाटी इमली का भरत मिलाप व अन्य सांस्कृतिक कलाओं को चित्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें:- महिला की जान बचाने के लिए इस युवक ने किया ऐसा काम, हो रही तारीफ
बीएचयू का भारत कला भवन करेगा आकर्षित
महात्मा गांधी की याद में मनाए जाने वाले प्रवासी दिवस पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का भारत कला भवन भी मेहमानों को आकर्षित करेगा। यहां महान कलाकार एम.एफ हुसैन, एस.एस.राजा, सैम, प्रमोद गणपति जैसे 100 से अधिक कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रवासी सम्मेलन में आने वाले मेहमान 21 जनवरी को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में छात्र-छात्राओं से भी मुखातिब होंगे।
यह भी पढ़ें : मिलिए दिल्ली के 'मटका मैन' से, सबके लिए सीख है इनकी सेवा
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
