राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मोदी सरकार की इन योजनाओं की तारीफ की

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों का मूल गरीबों, दलितों, किसानों, श्रमिकों और युवाओं का कल्याण करना है।
मुद्रा योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दो लाख करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित की है। इसके तहत 5.6 करोड़ रुपये के ऋण आवंटित करने को मंजूरी दी गई है। मुखर्जी ने कहा, 'मेरी सरकार जनशक्ति की ताकत को सलाम करती है और इसे रचनात्मक रूप से राष्ट्र निर्माण में इस्तेमाल करने की प्रतिबद्धता जताती है।'
भारत के 1.4 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त घोषित
भारत के 1.4 लाख से अधिक गांवों, 450 शहरों, 77 जिलों और तीन राज्यों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किए जाने को लेकर देश की सराहना की। मुखर्जी ने बजट सत्र के पहले दिन संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरी सरकार राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए जनशक्ति को सलाम करती है।'
युवाओं के लिए कौशल योजनाओं को सराहा
युवाओं के कौशल में सुधार कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की सराहना की। मुखर्जी ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरी सरकार ने 'हर हाथ को हुनर' के नारे के साथ युवाओं को कुशल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं ताकि उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना 10,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू हुई।' उन्होंने कहा, 'देश में उद्यमशीलता शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री युवा योजना शुरू की गई जिससे सात लाख छात्र लाभान्वित हुए।'
किसान केंद्रित योजनाओं से फसल पैदावार बढ़ी
अच्छे मानसून के साथ ही किसान केंद्रित योजनाओं के कारण फसलों की पैदावार बढ़ी है। मुखर्जी ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'अच्छे मानसून के साथ ही किसान केंद्रित योजनाओं के कारण बुवाई क्षेत्र और खरीफ फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी हुई है।' मुखर्जी ने कहा, 'रबी की फसल के वर्तमान मौसम में बुवाई क्षेत्र में पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत का इजाफा हुआ है।'राष्ट्रपति ने कहा, 'मेरी सरकार ने किसानों की जिंदगी में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए हैं।' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जोखिम कवरेज के दायरे का विस्तार हुआ , बीमित राशि दोगुनी हुई और अब तक का सबसे कम प्रीमियम सुगम हुआ।' मुखर्जी ने कहा, 'जल्द की तीन करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड्स को रुपे डेबिट कार्ड्स में परिवर्तित किया जाएगा।'
सरकार ने सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की
सरकार ने सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें 55 लाख बच्चों का टीकाकरण शामिल है। मुखर्जी ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरी सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई कदम उठाए हैं, विशेष रूप से गरीब वर्ग के लिए किफायती योजनाएं शुरू की गई है।' उन्होंने कहा, 'मिशन इंद्रधनुष इसमें से एक है। इसके तहत अभी तक 55 लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया है।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
